भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मातृशक्ति ने निकाली सिंदूर शौर्य यात्रा
कबीरधाम प्रवक्ता.कॉम 25 मई 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम ने हुए आतंकी गोलीबारी मरने वाले निर्दोष नागरिकों की। पत्नियों को सांत्वना और न्याय दिलाने के लिए भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में सेना को धन्यवाद दिया जा रहा है ।इसी भावना से प्रेरित कबीरधाम में भी सिंदूर शौर्य यात्रा निकाली गई।

मन समर्पित, तन समर्पित और यह जीवन समर्पित की भावनाओं के साथ कवर्धा की मातृशक्ति ने अभिनव कदम उठाते हुए भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने के उद्देश्य से सिंदूर शौर्य यात्रा का आयोजन 24 मई 2025, शनिवार को किया गया था. राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच, कबीरधाम के तत्वाधान में आयोजित ये यात्रा श्रीराम मंदिर पुराना कचहरी से युनियन चौक, राधाकृष्ण मंदिर करपात्री चौक, शीतला माता मंदिर, सराफा लाईन, आजाद चौक, गुरुनानक गेट हेतु गांधी मैदान कवर्धा में एक सभा के रूप में समाप्त हुई. जहां सैनिक कल्याण परिषद के पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।

शासकीय महाविद्यालय लोहारा की प्राचार्य श्रीमती कांति सिंह परिहार ने सभा में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उपस्थित लोगों की ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि के बारे में विस्तार से बताया. इस ऑपरेशन में भारत की महिला सैनिकों के योगदान को चिन्हांकित करते हुए उन्होंने भारत की सैन्य एवं कूटनीतिक क्षमता का उल्लेख किया.सिंदूर शौर्य यात्रा के मार्ग पर भारतमाता की जय, भारतीय सेना की जय , हमारी भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की आवश्यकता क्यों पड़ी जिसके बारे में सभी आमजनों को माईक के माध्यम से सभी चौक चौराहों पर बताया गया कि किस प्रकार हमारी सेना ने अपने अद्भुत पराक्रम कौशल का प्रदर्शन कर पाकिस्तान की सेना मत कर उसके नौ सैन्य अड्डे को ध्वस्त कर दिया।समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच, जिला कबीरधाम के सिंदूर शौर्य सभा का मंच संचालन श्रीमती नम्रता मोदी के द्वारा किया गया। सिंदूर शौर्य यात्रा को सफल बनाने में श्रीमती सतविंदर पाहुजा,श्रीमती रानी पाली, श्रीमती लता बैस, अदिति मिश्रा ,श्रीमती सुरेखा पाली , श्रीमती अदिति कश्यप, श्रीमती सविता ठाकुर, श्रीमती मनीषा साहू, श्रीमती मंजू पाटस्कर, श्रीमती आरती कौशिक आदि का सहयोग रहा।