Breaking NewsR.S.S. NEWSTop News

पश्चिम बंगाल के बर्धमान से बोले मोहन भागवत संघ देश के हिंदुओं को एकजुट करना चाहता है

बंगाल पुलिस ने पहले रैली की इजाजत नहीं दी थी , कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हुई रैली

कोलकाता/बर्धमान/ प्रवक्ता.कॉम 16 फरवरी 2025

Join WhatsApp

आज पश्चिम बंगाल के बर्धमान में आयोजित रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संघ पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है आपके मन में भी यह सवाल उठना होगा कि संघ क्या चाहता है?
रविवार को कोलकाता के वर्धमान में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघ पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है ।संघ हिंदुओं को क्यों एक करना चाहता है , क्योंकि हिंदू समाज इस देश के लिए जिम्मेदार है।

भारत हजारों वर्षों से एकजुट हैं , अंग्रेजों ने यह बात मन में डाली कि हम एकजुट नहीं हैं –

संघ प्रमुख ने कहा कि भारत सिर्फ भूगोल नहीं है ,भूगोल तो कम ज्यादा हो सकता है ,पर भारत जब कहा जाता है इसका एक स्वभाव होता है भारत का एक स्वभाव है।
भारत का यह स्वभाव आज का नहीं है ।यह 15 अगस्त 1947 से बहुत आगे का है ,हम राजाओं को नहीं बल्कि उन राजाओं को याद करते हैं, जो 14 साल तक जंगल में रहे ।जब तक यह प्रकृति है तब तक भारत है ,हिंदू समाज और भारतवर्ष एक ही है।

देश बदलने के लिए समाज को आगे आना होता है –


संघ प्रमुख ने कहा कि किसी भी देश के भाग्य को बदलने के लिए समाज को आगे आना होता है ।स्वतंत्रता के दौरान डॉक्टर हेडगेवार ने यह महसूस किया कि भारत से बाहर कुछ लोग आए और हमें गुलाम बना दिया हमने इसे बार-बार देखा है ।भारत को अंग्रेजों ने नहीं बनाया गांधी जी ने भी एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि अंग्रेजों ने ही हमें बताया था ,कि उन्होंने भारत उन्होंने बनाया है और उन्होंने कहा कि यह गलत है भारत सदियों से मौजूद है था और रहेगा। भारत विविधताओं के बावजूद एकजुट है आज अगर हम इस बारे में बात करते हैं तो हमें कहा जाता है कि हम हिंदुत्व की बात करते हैं संघ प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विषय में भी कुछ बातें कहीं।
संघ के पास 70 हजार शाखाएं –
संघ प्रमुख ने कहा कि आज हमारे पास 70000 शाखाएं हैं और हम इन्हें आगे बढ़ना चाहते हैं क्यों यह हमारे लिए नहीं क्योंकि अगर लोग एकजुट हो जाते हैं तो यह देश और दुनिया के लिए होगा।
बंगाल पुलिस ने पहले रेलवे आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी
संघ प्रमुख कि रैली बर्दमान के साईं ग्राउंड में हुई। बंगाल पुलिस ने इस रैली को अनुमति देने से आरंभ में इंकार कर दिया था , बाद में कोलकाता उच्च न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद इस रैली को आयोजित किया गया। रैली में मोहन भागवत ने हिंदुओं की एकता पर ही मुख्य रूप से अपनी बात रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button