Newsछत्तीसगढ़धर्म-अध्यात्म

सांसद संतोष पांडेय जिले के विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

कबीरधाम प्रवक्ता. कॉम 8 मार्च मंगलवार 2025

Join WhatsApp

कवर्धा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय जिले के विभिन्न गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न मंदिरों में दर्शन व पूजा-अर्चना की।
सांसद संतोष पांडेय कवर्धा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मदनपुर में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर कथा श्रवण किया। सांसद पांडेय ग्राम लखनपुर कला में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर पूजा-अर्चना की और यज्ञ कुंड की परिक्रमा कर क्षेत्र के खुशहाली की मंगलकामना की। ग्राम लालपुर में मां महामाया मंदिर के दर्शन किए। पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सोढ़ा में आयोजित श्रीराम जानकी मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा व श्रीराम कथा कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके बाद सांसद पांडेय ग्राम खम्हरिया में आयोजित विश्व शांति अश्वमेध महायज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने यज्ञ कुंड में आहुति दी। इसके पश्चात् पंडरिया व पांडातराई में मां महामाया मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नागरिकों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। ग्राम पोंडी में मां शीतला मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजा की। सांसद पांडेय बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मडमडा में भुवन यादव, पालेश यादव के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारिगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button