बैगा शिक्षक को जाति सूचक गाली देने वाले आरोपी पर कार्यवाही की मांग एस पी के निर्देश के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई
पंडरिया विकासखंड के 15 शिक्षकों ने चंदन मानिकपुरी पर मैट्स यूनिवर्सिटी की डिग्री दिलाने के नाम पैसे लेकर भी डिग्री/अंकसूची नहीं देने के संबंध में की है शिकायत अब तक न पैसे मिले न ही अंक सूची मिली
रायपर/प्रवक्ता.कॉम/23 अप्रैल 2025
चार साल में कुकदुर पुलिस अंकसुची न पैसा दिलाया कुकदुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दमगढ़,नेउर,पोलमी,पंडरिया ,अमेरा,आदि जगहों के शिक्षक योग्यता के लिए मैथ्स यूनिवर्सिटी के प्रमोटर चदन मानिक पूरी पिता पुरुसतोतम मानिक पूरी जो पंडरिया निवासी हैं और पूर्व में कांग्रेस पार्षद भी रह चुका है चदन मानिक पूरी इन 15शिक्षक लोगो से करीब सात लाख रुपए लिया था और इन शिक्षक लोगो को सन दो हजार बाइस को अंकसूची देना था लेकिन चंदन मानिक पूरी इन शिक्षक लोग का पैसा खा दिया था पीड़ित लोग थाना कुकदुर में रिपोर्ट दर्ज कराया
कुकदूर पुलिस ने समुचित कार्यवाही नहीं की

यहां पर कोई सुनवाई नहीं हुआ तो सभी शिक्षक लोग चोबीस तारीख दो हजार बाइस को पुलिस अधीक्षक पास गए जहा पर पीड़ित लोग बैंक से राशि दिया था उसकी पावती और


धमकी का ऑडियो भी है जिसमें गाली दी जा रही है इसलिए उसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
चंदन मानिक पूरी के पिता पुरुस्तोतम मानिक पूरी द्वारा एक बैगा गुरुजी को जाति सूचक गली गली गलौज और नोकरी खा देने की धमकी का आडियो सुनाया तो पुलिस अधीक्षक ने तुरंत इन दोनो बाप बेटा ऊपर कार्यवाही करने बात मोबाइल से थाना प्रभारी को बोले जिस पर थाना प्रभारी द्वारा इन लोग को 15दिन का समय दिया तो 15लोग में सिर्फ चार लोग का अंकसूची और एक को पैसा दिया उसके बाद आज पाच महीने हो रहा है कुकदुर पुलिस केचुआ गति से मामले की जांच कर रही है पीड़ित बैगा गुरुजी पदोन्नति से भी वंचित हो गए पीड़ित लोग के बार बर थाना जाने पर नए मुंशी द्वारा अप्रैल महीने के बीस तारीख तक मोका दिया गया था लेकिन ठग चंदन द्वारा न अंकसूची न पैसा दिया गया वही सोमवार को डीएसपी स्वय थाने में थे तो शिक्षक लोग गए तो ठग द्वारा बुभवार को दूंगा बोला ठग के पिता पुरुषतोतम मानिक पूरी दोपहर को आया जब अंक सूची पैसा लेने का समय आया तो पुलिस और शिक्षक को ठग फिर भाग गया वही पुलिस अधीक्षक के आदेश की कोई पालन न एफ आई आर दर्ज कुकदुर पुलिस नही कर पाया है शिक्षक अंकल सिंह ,शिवराम ,सुरेश,फिरतराम, धनीराम कडामिया,श्याम सिंह धुर्वे राजराम प्रजापति गोपी सोनी आदि लोग फिर गृह मंत्री और पुलिस अधीक्षक के पास अंकसूची और पैसा दिलाने के लिए पुनः जायेगे