सोमवार को लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश होगा
संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे बिल पेश
प्रवक्ता.कॉम14.12.24
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश में एक ही समय पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव करने के लिए तैयार है और इस दिशा में सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश करेंगे। ज्ञात हो कि इस बिल को पेश करने के बाद चर्चा के लिए जे पी सी को भेजा जाएगा। लंबे समय से देश में वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है संसद के स्थित कालीन सत्र में यह बिल आ रहा है,जल्द ही यह कानून का रूप लेगा।
संविधान निर्माण के बाद देश में पहली बार 1951–52में पहली बार चुनाव कराए गए थे।उस समय देश में लोकसभा और विधानसभा एक साथ कराए गए थे।
देश में 1967 के बाद एक साथ निर्वाचन की यह परम्परा बिगड़ गई थी। अभी संसद में संविधान पर चर्चा जारी है।
अब फिर देश की आवश्यकताओं को देखते हुए सोमवार को केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल लाने जा रही है।
मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने जा रही है कि आगामी 2029 का चुनाव इसी नियम के अनुसार हो।
बता दें कि जब से 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री के पद पर मोदी ने शपथ लिया तभी से इस फार्मूले की चर्चा हो रही है।
विपक्ष इसे भारतीय जनता पार्टी के चुनाव जीतने के नए हथकंडे बता रही है।
अखिलेश यादव , असदुद्दीन ओवैसी, लेफ्ट पार्टी सहित कई दल इसके विरोध में हैं।