EducationNewsTop Newsछत्तीसगढ़युक्ति युक्तकरण 2025

स्कूलों के युक्ति करण के आदेश जारी 10463 स्कूल हुए मर्ज एक ही परिसर में लगने वाले स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में 1 किलोमीटर और शहरी क्षेत्रों में 500 मीटर से अधिक की दूरी को आधार बनाया गया

रायपुर प्रवक्ता. कॉम 27 मई 2025

Join WhatsApp

राज्य शासन ने आज प्रदेश में स्कूलों के युक्ति युक्तकरण के संबंध में आदेश जारी कर दिया है जिसके अनुसार एक ही परिसर में संचालित स्कूलों के युक्ति युक्तकरण किया गया है ।

जिलावार आंकड़े भी जारी –अवर सचिव आर पी वर्मा के आदेश में है क्या जानें?

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभागमंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर,जिला-रायपुरनवा रायपुर दिनांक 27/05/2025क्रमांक एफ 02-24/2024/20-तीन : राज्य शासन एतद् द्वारा जिलों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मान्य करते हुए ई-संवर्ग के 5849 एवं टी-संवर्ग के 4614 इस प्रकार कुल 10463 शालाओं के युवित्तयुक्तकरण करने का निर्णय लिया जाता है।

2/ यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।

स्कूलों का विवरण जिनका युक्ति युक्तकरण किया गया है –

स्कूलों के युक्ति युक्तकरण के बाद प्रदेश में शिक्षकों का युक्ति युक्तकरण किया जाना है ।अगले चरण में शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण करके 10 जून तक स्कूलों में उनकी पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button