News

जनता के साथ पुलिस संवेदनशीलता का बर्ताव करे –राज्यपाल

रायपुर :प्रवक्ता. कॉम

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने एक मुलाकात के अवसर पर राज्य के पुलिस अफसरों से कहा कि पुलिस की छवि जनता में विनम्र एवं संवेदनशील सहयोगी की होनी चाहिए ,जनता के साथ पोलिस का बर्ताव अत्यंत संवेदनशील हो । भारतीय पुलिस सेवा परिवीक्षावाधीन अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने पुलिस को मानवीय दृष्टिकोण रखने की सलाह दी।


राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि पुलिस को आमजनता से मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करना चाहिए। पुलिस की छवि, थाने में शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों से किए गए व्यवहार से बनती है। पुलिस अधिकारियों को थाने में आए पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए तत्पर होना चाहिए। यह उद्गार राज्यपाल श्री डेका ने आज राजभवन में भेंट करने आए भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाक्षीन अधिकारियों (आर. आर. 76 बैच) के समक्ष व्यक्त किए। भेंट के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर के निदेशक श्री रतन लाल डांगी भी उपस्थित थे।
परिवीक्षाक्षीन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ में फील्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री पवन शुक्ला, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, श्री धोत्रे सुमीत कुमार दत्तहरिराव, श्री गगन कुमार, श्री हर्षित मेहर, मयंक मिश्रा, श्री राहुल बंसल उपस्थित थे।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button