मध्यप्रदेश के बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्य-प्राणी सोन कुत्ते पाये गये

उमरिया /बांधवगढ/प्रवक्ता.कॉम/11अप्रैल 2025
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतोर परिक्षेत्र की पनपता बीट में फील्ड स्टॉफ द्वारा गश्त के दौरान 12 सोन कुत्तों का झुण्ड देखा गया। क्षेत्र संचालक उमरिया ने बताया कि सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव हैं और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहाँ-वहाँ झुण्ड में विचरण करते हैं। बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पारिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
क्षेत्र संचालक उमरिया ने बताया कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर, मानपुर और धमोखर रेंज में कभी-कभी सोन कुत्तों का झुण्ड दिखायी देता है।

सोनकुत्ता सोनकुत्ता या ढोल (Cuon alpinus ) मध्य, दक्षिण, पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया का एक कैनिड मूल निवासी है। प्रजातियों के लिए अन्य अंग्रेजी नामों में एशियाई जंगली कुत्ता, भारतीय जंगली कुत्ता, सीटी कुत्ता, लाल कुत्ता, लाल भेड़िया, और पहाड़ी भेड़िया शामिल