News

मथुरा में आर. एस . एस.के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर 2025की विजयादशमी को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक बुधवार को गऊ ग्राम परखम में हुई. बैठक में 25 और 26 अक्टूबर को संपन्न हो गई । विशेष कार्यकारिणी में देश में भाईचारा, एक दूसरे की मदद, देश की प्रगति समाज के प्रति नागरिक की जिम्मेदारी समेत कई विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यकारिणी में संघ प्रमुख मोहन भागवत, डॉ. कृष्ण गोपाल, आलोक कुमार यह सभी और कार्यवाह उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

दीनदयाल धाम गो अनुसंधान केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर व पश्चिमी यूपी के अखिल भारतीय सहप्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवक संघ की स्थापना के एक सौ वर्ष पूरे होने पर 2025 में विजयदशमी पर्व और स्थापना दिवस मनाया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में की गई थी. आज ब्रज भूमि में आयोजित बैठक में में संघ के सभी प्रांतों के संचालक, सह संघ चालक, प्रांत कार्यवाह, सह कार्यवाह उपस्थित रहे. बैठक में 393 कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

सुनील आंबेकर के मुताबिक दो दिवसीय 25 व 26 अक्टूबर की बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, डॉ. कृष्ण गोपाल, आलोक कुमार यह सभी और कार्यवाह उपस्थित रहे।

. बैठक के बाबत संघ कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर पहुंच कर संपर्क किया गया . सामाजिक लोगों से भी संपर्क किया गया था, शैक्षिक व्यवसाय और बुद्धिजीवी लोगों से संपर्क में हैं. समाज में भाई चारा प्रेम बना रहे एक दूसरे की मदद की जाए. देश की लगातार प्रगति होनी चाहिए. इसके संदर्भ में पूरी व्यापक चर्चा हुई ।



बैठक में चर्चा के विषय
-सामाजिक समरसता विषय सामाजिक है महत्वपूर्ण भी हैं.
-परिवार प्रबुजन
-समाज प्रबुजन
-पर्यावरण पर्यावरण बचाने के लिए सामाजिक आंदोलन की जरूरत है
-संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर इन सभी विषयों जमीन पर लाना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button