
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 16 जून 2025
राज्य शासन ने गर्मी व तेज धूप के चलते 16 जून से स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे । आज से स्कूल खुले लेकिन सूरज की तपिश में कोई कमी नहीं आई है । छोटे छोटे बच्चों के लिए यह धूप परेशानी व स्वास्थ्य में खराबी का सबब बन सकती है ।इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में शासन ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है ।
अवर सचिव ने आदेश जारी किया 17 जून से 21जून तक आदेश रहेगा प्रभावी –
कल प्रवक्ता .कॉम ने गर्मी के चलते शासन द्वारा स्कूलों के संबंध में देर शाम तक किसी तरह के निर्णय की बात कही थी ।
आदेश इस प्रकार से है –

नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 16/06/2025
क्रमांक एफ 3-2/2016/20-तीन शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालायें दिनांक 16 जून, 2025 से प्रारंभ हो चुकी है।
2/ वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं की कक्षाएं दिनांक 17 जून, 2025 से 21 जून, 2025 तक सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
3/ दिनांक 23 जून, 2025 से कक्षाएं सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होंगी।