स्कूल शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति की दूसरी सूची जारी 110 व्याख्याता प्रधान पाठक व प्राचार्य बीईओ एबीईओ बनाए गए जरूरत मंद शिक्षकों को ट्रांसफर इंतजार

रायपुर प्रवक्ता .कॉम 29 सितम्बर 2025
स्कूल शिक्षा विभाग में गजेंद्र यादव के शिक्षा मंत्री बनते ही विभाग मानो फूल स्पीड से दौड़ने लग गया है । प्रतिनियुक्ति की एक एक कर दो सूची धड़ाधड़ जारी कर दिए गए ।
शिक्षक से सीधे साहब बनाए गए
शिक्षा विभाग के पास किसी तरह का वार्षिक कैलेंडर ऐसा नहीं है जिसमें पदोन्नति ट्रांसफर या प्रतिनियुक्ति करने की कोई व्यवस्थित समय सारणी का प्रावधान किया गया हो । प्रतिनियुक्ति के लिए योग्यता कम और राजनैतिक एप्रोच ही सबसे बड़ी अहर्ता होती है । इस जंबो सूची में 110 प्राचार्य व्याख्याता और शिक्षक सीधे सीधे साहब बना दिए गए ।

पहली सूची शुक्रवार रात को जारी होने के बाद दूसरी सूची सोमवार को जारी कर दी गई है ।जिसमें कई प्राचार्य ,व्याख्याताओं ,प्रधान पाठक इधर से उधर किए गए हैं।







स

त्र


शिक्षा सत्र के चार माह बाद फेरबदल क्यों ?
अभी शिक्षा सत्र को प्रारंभ हुए चार माह हो गए हैं और इस वर्ष मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष मनाया जा रहा है । इस साल पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है । स्कूल में पुस्तकों के स्कैनिंग के चलते पढ़ाई बहुत देर से प्रारंभ हुई है । ऐसे में बीच सत्र फेरबदल हैरान कर देने वाला निर्णय है
बिना पहुंच वाले शिक्षकों को स्थानांतरण का अवसर कब मिलेगा बड़ा सवाल – शिक्षा विभाग में कोई भी काम सुसंगत और तर्क संगत होता नहीं दिख रहा है। स्थानांतरण नीति में शिक्षकों को ट्रांसफर का अवसर नहीं दिया गया । जिससे योग्य और जरूरत मंद शिक्षक स्थानांतरण से वंचित हो गए । आज भी परिवार और बुजुर्ग माता से दूर शिक्षक कार्यरत हैं जिन्हें ट्रांसफर की जरूरत है ।लेकिन उनके पास मुख्यमंत्री समन्वय तक पहुंचने के लिए एप्रोच नहीं है । ये विडंबना आज कल आम बात हो गई है । सरकार कांग्रेस की हो या बी जे पी की अधिकारी और सिस्टम एक जैसे काम करते हैं।