
रायपुर प्रवक्ता. कॉम 31 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा शनिवार शाला संचालन का समय सुबह रखने की मांग को लेकर
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार अभी शाला संचालन शनिवार को 7:30 से 11.30 बजे तक किया जा रहा है, जिसे शासन के द्वारा 22 जुलाई 25 को आदेश जारी करते हुए शाला समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 7:30 के स्थान पर 10:00 से 4:00 बजे लगाने का आदेश जारी किया गया है,

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त संचालक रायपुर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर शाला का समय शनिवार को प्रातः 7:30 बजे से रखने की मांग की गई। लेख है,कि विगत कई वर्षों से शाला का संचालन शनिवार को प्रातः कालीन संचालित किया जा रहा है, जिसमें योग, व्यायाम, खेल व विभिन्न शारीरिक, शैक्षणिक गतिविधियाँ कराई जा रही है, जिसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है।
उपरोक्त गतिविधियों के लिए प्रातः कालीन समय ही उपयुक्त है। साथ ही सप्ताह में 1 दिन समय परिवर्तन से विद्यार्थियों, शिक्षकों में अच्छा प्रभाव पड़ता है। अतः शनिवार को शाला संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक रखा जावे, ताकि शाला की सभी गतिविधि पूर्ववत चलता रहे। उक्त मांग रखते हुए, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संगठन मंत्री सुनील नायक जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन, जिला कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, तहसील संगठन मंत्री अवध वर्मा, तहसील अध्यक्ष ज्ञानेश्वर वर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, रमाकांत यादव,अतुल मिश्रा, मनीष महानन्द,गुपेन्द्र कुमार साहू, लक्ष्मी राव, राजेश सिंह, डोमार सिंह पटेल, द्वारा ज्ञापन सौपा गया।