NewsBreaking NewsTop Newsछत्तीसगढ़धर्म-अध्यात्म

बाबा बागेश्वर को सुनने नहीं आई जनता जनार्दन, बिना प्रवचन किए ही जाना पड़ा

भाई दूज का पर्व भारी पड़ गया आयोजन पर


कबीरधाम जिले में आज बाबा बागेश्वर का भव्य दरबार सजने की पूरी तैयारी हो गई थी, लगभग 11बजे बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ भी गए थे, लेकिन उनको सुनने के लिए जनता जनार्दन ही नहीं पहुंचे, क्योंकि आयोजकों ने कार्यक्रम को एक ऐसे दिन में नीयत किया था ।जिसकी सदियों से बड़ी धार्मिक मान्यता है ।आज भाई दूज का पर्व बाबा के आयोजन पर भारी पड़ गया।
इस तरह के पूर्व के आयोजन में लाखों की भीड़ आई थी, आज नहीं आई इसका संबंध बाबा की लोकप्रियता से ,कतई नहीं है ।उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है बल्कि भाई दूज पर्व का छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रभाव है ।

Join WhatsApp


इस तरह बाबा धीरेंद्र शास्त्री की सभा में भीड़ नहीं आने का संभवतः यह पहला अवसर होगा।
बाबा कबीरधाम से कांकेर बिना प्रवचन किए ही चले गए , जिससे आयोजकों को भी मायूस होना पड़ा।कबीरधाम में आज उनका 10 से 3 बजे तक का नीयत कार्यक्रम था, जिसके अनुसार उनको राम्हेपुर में भगवान बालाजी मंदिर के भूमिपूजन और उसके बाद स्थानीय पी.जी. कॉलेज मैदान में प्रवचन का कार्यक्रम करना था।जिला प्रशासन ने भी आयोजन की पूरी तैयारी कर ली थी।सुरक्षा के भारी इंतजाम भी किए गए थे ।कांकेर में भी बाबा का कार्यक्रम है उसके बाद वो 4 नवंबर को रायपुर भी आयेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button