छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से निकलकर रविशंकर वर्मा मुंबई माया नगरी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर बने ,उस नौकरी को छोड़कर प्रशासनिक अफसर बनने की चाहत लेकर वापस छत्तीसगढ़ लौटे और सी.जी. पी . एस .सी. की तैयारी किया ।रविशंकर वर्मा पी .एस .सी .में जिला रोजगार अधिकारी के पद तक भी पहुंचे लेकिन उनको डिप्टी कलेक्टर बनना ही बनना था। हार नहीं मानी लगे रहे और अब
रविशंकर वर्मा ने पी. एस .सी. 2023 की मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है उनका डिप्टी कलेक्टर बनना तय है । इनकी कहानी बड़ी दिलचस्प है किस प्रकार उन्होंने मुंबई में इंजीनियर की नौकरी छोड़ी फिर बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी बने ,प्रशासनिक अफसर बनने की ललक में उन्होंने 5 बार पी.
पी. एस. सी. की परीक्षा दी और अंततः उन्हें 2023 की परीक्षा में वह मिल ही गया जो वो चाहते थे। उनका ये जज्बा प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
इसी तरह मेरिट सूची में दूसरा स्थान बनाने वाली बिलासपुर की मृण्मयी शुक्ला जिन्होंने विवाहित होते हुए भी अपनी कड़ी मेहनत से उस मिथक को झूठला दिया कि शादी के बाद आप पढ़ाई नहीं कर सकते , उन्होंने 2023की परीक्षा में न केवल दूसरा स्थान बनाया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अगर दृढ़ इच्छा हो तो परिस्थितियों की चुनौतियां भी आपका रास्ता नहीं रोक सकती । मृण्मयी की सफलता ने पति निलय तिवारी जो कि पेशे से चिकित्सक हैं ने भरपूर साथ दिया।
मृण्मयी का यह 6 वाँ अटेम्प्ट था। इससे पहले वो नायब तहसीलदार
और डी .एस .पी .का पोस्ट भी 2016 और 2021 में प्राप्त कर चुकीं थी।