
प्रवक्ता.कॉम दिनांक 27 जनवरी 2025
रिटर्निंग अधिकारी कबीरधाम के द्वारा प्रथम चरण के प्रशिक्षण विकास खंड बोडला के लिए 1336 कर्मचारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के लिए आदेश जारी किया है। रिटर्निग आफिसर पंचायत कबीरधाम के द्वारा यह आदेश विकासखंड बोड़ला अंतर्गत त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जारी किया गया है।

कबीरधाम जिले के पंडरिया , स लोहारा और कवर्धा के लिए भी इसी तरह के आदेश जारी किया गया है।
सभी विकास खंड में मतदान कर्मियों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण दो पालियों में दी जाएगी ।
प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 30.1.25 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
प्रशिक्षण स्थल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोडला , पंडरिया लोहारा , कवर्धा में स्वामी करपात्री स्कूल को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है।