Prime minister newsNews

टाटा और एयरबस की साझेदारी से भारत में बनेगा C 295टांसपोर्ट एयरक्राफ्ट–भारत स्पेन के संबंधों को मजबूती देगा

10वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 30गुना बढ़ा है, ये फैक्ट्री भारत के नए वर्क कल्चर को रिफ्लेक्ट करती है

आज गुजरात के बड़ोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज के साथ C 295 tansport एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री का उद्घाटन किया ।मोदी ने कहा कि उनकी ये पहली भारत की यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं। हम,C 295 Transport Aircraft के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं। ये फैक्ट्री, भारत-स्पेन संबंधों को मज़बूती देने के साथ ही, मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड इस मिशन को भी सशक्त करने वाली है। मैं एयरबस और टाटा की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कुछ समय पहले ही हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खोया है। रतन टाटा जी आज हमारे बीच होते, तो आज शायद सर्वाधिक ख़ुशी उनको मिलती। लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो आज प्रसन्नता का अनुभव करते होंगे।

Join WhatsApp
PM and the Prime Minister of Spain, Mr. Pedro Sanchez jointly graced the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft at TATA advanced systems limited (TASL) Campus at Vadodara, in Gujarat on October 28, 2024.

C 295 एयरक्राफ्ट की ये फैक्ट्री, नए भारत के नए वर्क कल्चर को उसको भी रिफ्लेक्ट करती है। आज किसी भी योजना के आइडिया से लेकर एग्ज़ीक्यूशन तक, भारत किस स्पीड से काम कर रहा है, ये यहां दिखाई देता है। दो साल पहले अक्टूबर के ही महीने में इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था। आज अक्टूबर महीने में ही, ये फैक्ट्री अब एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार है। मेरा हमेशा से ये फोकस रहा है कि प्लानिंग और एग्ज़ीक्यूशन में अनावश्यक की देरी ना हो। जब मैं गुजरात का सीएम था, तब यहीं वडोदरा में ही बॉम्बार्डियर ट्रेन कोच बनाने के लिए फैक्ट्री लगाने का फैसला हुआ था। इस फैक्ट्री को भी रिकॉर्ड समय के भीतर ही प्रोडक्शन के लिए तैयार किया गया था। आज उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच हम दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में बने विमान, दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button