रायपुर जिले अभनपुर विकासखंड में प्रधान पाठक के द्वारा अपने ही उच्च अधिकारी की पिटाई का मामला सामने आया है । घटना के संबंध में अभनपुर के एक शिक्षक पवन ने बताया है कि हेडमास्टर का नाम राजन बघेल है ,जो कि बी .इ .ओ .कार्यालय अभनपुर आए थे ।जहां महिला विकास खंड शिक्षा अधिकारी से उनका विवाद हो गया है , बात बढ़ने लगा तब गुस्साए प्रधान पाठक ने बी .
ई .ओ .से हाथा पाई के दौरान उनका गला भी दबाने की कोशिश की । बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक राजन बघेल अपने गोपनीय चरित्रावली पर बी .ई .ओ .से टीप लिखवाने आया था , बी ई ओ द्वारा अनुकूल टीप लिखने से इंकार करने पर राजन बघेल नाराज हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। विडियो देखें
घटना की पुलिस में बी ई ओ द्वारा रिपोर्ट कर दी गई है ।
पुलिस ने धारा 296,351(2) एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है । जमानतीय धाराओं में गिरफ्तार कर आरोपी प्रधान पाठक को छोड़ दिया है। लेकिन शिक्षा महकमे में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इस घटना की जिला को जिला शिक्षा अधिकारी ने भी संज्ञान में आने की जानकारी है ।
विभाग भी इस प्रकरण की जांच करेगा। घटना पदोन्नति प्रक्रिया के सी. आर .लेखन से जुड़ी हुई है।