छत्तीसगढ़Newsनिकाय निर्वाचन 2024–25राजनीति

आगामी नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रशासनिक हलचल प्रारंभ– कंट्रोल रूम की स्थापना

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने हमर गोहार कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सृष्टि चंद्राकर को नियुक्त किया है।

महासमुंद : प्रवक्ता. कॉम 03 दिसंबर 2024

Join WhatsApp

हमर गोहार कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) एवं शिकायत सेल की स्थापना
तीन पालियों में लगाई गई ड्यूटी, दूरभाष क्रमांक 07723-223305


आगामी नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए आम जनता की सुविधा हेतु जिला कार्यालय महासमुंद के हमर गोहार कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) एवं शिकायत सेल की स्थापना की गई है। जिले में नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल 24 घंटे सातो दिन संचालित रहेगी। जिसका दूरभाष क्रमांक 07723-223305 पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने हमर गोहार कक्ष के प्रभारी अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सृष्टि चंद्राकर को नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री लंगेह ने कक्ष संचालन के लिए तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक वर्ग-03 श्रीमती रेखा बघेल जिला निवार्चन एवं श्री तरूण चंद्राकर जिला प्रशिक्षण संथान, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक वर्ग-03 श्री सूरज कुमार पहाड़िया शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय रेवामोंगरापाली एवं श्री रवि अग्रवाल शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक सहायक वर्ग-03 श्री शिवम दुबे जिला अस्पताल एवं श्री लेखराज बंजारे नवीन शासकीय महाविद्यालय कोमाखान की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी हमर गोहार कक्ष में निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर आम जनता से विभिन्न प्रकार की शिकायतें एवं निर्वाचन संबंधित जानकारी को दर्ज कर प्रभारी अधिकारी को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।

जल्द ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यही प्रक्रिया शुरू होने वाली है ।प्रशासनिक कवायद को देखकर लग रहा है कि जल्द ही आचार संहिता लगने के साथ साथ चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा हो सकती है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पंचायत सहित नगरीय निकायों के कार्यकाल पूरे होने को हैं।राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर में चुनाव की घोषणा भी कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button