शिक्षकों के स्थानांतरण की एक और सूची जारी मुख्यमंत्री समन्वय से ट्रांसफर की लिस्ट और आएगी
राज्य में खुले स्थानांतरण नीति की मांग उठी, सबके लिए खुली नीति जारी करे सरकार
प्रवक्ता .कॉम दिनांक11.12..24 छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आज मुख्यमंत्री समन्वय से स्थानांतरण की एक और सूची जारी की गई है जिसमें 32 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। कुछ शिक्षकों को जिले के भीतर स्थानांतरित किया गया है ।कई शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। राज्य में मुख्यमंत्री समन्वय से स्थानांतरण आगे भी जारी रहेगा। अवर सचिव आर.पी. मंडल के द्वारा जारी आदेश में शिक्षक एल ,.बी .संवर्ग के सहायक शिक्षक ,शिक्षक एवं व्याख्याता श्रेणी के शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। स्वामी आत्मानंद में प्रति नियुक्ति पर भी शिक्षक भेजे गए हैं।
स्थानांतरण सूची देखें
आए दिन मुख्यमंत्री समन्वय से हो रहे स्थानांतरण से बाकी शिक्षकों में निराशा –
शिक्षकों के स्थानांतरण सूची जारी होने पर शेष स्थानांतरण के लिए प्रतीक्षा शिक्षकों शिक्षकों में निराशा है क्योंकि वह अपना स्थानांतरण मुख्यमंत्री समन्वय से नहीं करा पा रहे हैं।
राज्य में 10 हजार से अधिक शिक्षकों को चार साल से स्थानांतरण खुलने का इंतजार है ,लेकिन प्रभावशाली लोग अपना स्थानांतरण मुख्यमंत्री समन्वय से करा रहे हैं जिससे स्थानांतरण के लिए प्रतीक्षा कर रहे जरूरत मंद शिक्षकों ने गहरी नाराजगी है।
ऐसे में ये शिक्षक मुख्यमंत्री समन्वय से हो रहे स्थानांतरण को न्यायालय में चुनौती भी दे सकते हैं ,क्योंकि राज्य में स्थानांतरण पर रोक के बाद भी हो रहे स्थानांतरण एक विशेष वर्ग के शिक्षकों ने नाराजगी है ।मुख्यमंत्री समन्वय से स्थानांतरण की पात्रता किनको है यह भी अभी तक शिक्षक समझ नहीं सके हैं।