NewsEducationTop Newsछत्तीसगढ़

व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति के लिए कर्मचारी संगठनों ने किए प्रयास तेज लेकिन प्रमोशन प्रक्रिया की रफ़्तार सुस्त

लंबे समय से छत्तीसगढ़ में प्राचार्य पदोन्नति की प्रकिया कछुए की रफ़्तार से चल रही है, उच्च न्यायालय के ताजा निर्णय से प्रक्रिया अभी और खिंचेगी

प्रवक्ता .कॉम दिनांक 17.12.24 प्राचार्य एवं व्याख्याता पदोन्नति के लिए फेडरेशन अध्यक्ष कमल वर्मा ने सचिव को लिखा पत्र
स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राचार्य के पद पर शीघ्र पदोन्नति किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने स्कूल शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने व्याख्याता एवं प्राचार्य के पद पर अविलंब पदोन्नति करने की मांग किया है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने इस संदर्भ में संचालक लोक शिक्षण संचनालय से अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर कई बार भेंट करके व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।

Join WhatsApp


संचनालय लोक शिक्षण द्वारा पदोन्नति हेतु संपूर्ण प्रक्रिया पूरी करके प्रस्ताव शासन को भेजी जा चुकी है ।आगामी नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अति शीघ्र विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक करने के लिए फेडरेशन ने अनुरोध किया है। इस संबंध में बताया गया है कि विभिन्न कारणों के चलते विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक नहीं होने के कारण बहुत से व्याख्याता सेवानिवृत हो चुके हैं ।फेडरेशन ने मांग किया है कि पदोन्नति उपरांत पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से ही किया जाए।
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन में 115 मान्यता एवं गैर मान्यता प्राप्त संगठन होने की जानकारी देने के साथ ही कमल वर्मा ने शासन से यह मांग किया है कि स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत व्याख्याता की पदोन्नति प्राचार्य के पद पर शीघ्र करते हुए पदांकित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाए

प्राचार्य पदोन्नति के लिए अलग-अलग संगठन शासन पर बना रहे हैं दबाव

छत्तीसगढ़ प्राचार्य एवं व्याख्याता फोरम ने किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ प्राचार्य एवं व्याख्याता पदोन्नति फोरम के माध्यम से भी प्राचार्य पदोन्नति के लिए 17 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे एकत्रित होकर इंद्रावती भवन के सामने नारेबाजी की गई।

शालेय शिक्षक संघ ने सचिव से की मुलाकात
वहीं वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व वाली शालेय शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और अवर सचिव आर .पी .वर्मा से मिलकर पदोन्नति में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए ज्ञापन दिया।


छत्तीसगढ़ में विभिन्न कर्मचारी संगठन पदोन्नति कराने अपने अपने स्तर पर लगे हुए हैं ।
इसके बाद भी शासन स्तर पर प्राचार्य पदोन्नति की रफ़्तार सुस्त है।
अभी भी वरिष्ठता सूची की गड़बड़ियों को ठीक नहीं किया गया है।
हाईकोर्ट के ताजा निर्णय से पदोन्नति की प्रकिया और लंबी हो सकती है


छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने हाल ही में व्याख्याता एल.बी. को भी प्राचार्य पदोन्नति के लिए समान पात्रता रखने से संबंधित निर्णय दिया है।
जिससे वरिष्ठता सूची में न्यायालय के निर्देश के अनुसार बदलाव करना होगा।उसके बाद ही पदोन्नति की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी।
प्राचार्य पदोन्नति में अभी भी वक्त लगने की संभावना विभागीय जानकर बता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button