
रायपुर प्रवक्ता कॉम 23 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है इसी गर्मी की तपिश को महसूस कर रायपुर सांसद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को दिनांक 22.4.25 को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 1 मई 2025 से लगने वाली ग्रीष्मकालीन अवकाश में बदलाव करते हुए तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था।उन्होंने पत्र में लिखा था कि रायपुर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर व्याप्त है जिसके चलते अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री साय ने उसी दिन शिक्षा सचिव को तत्काल अवकाश के संबंध में आदेश जारी करने का निर्देश दिया जिसके बाद शाम तक अवर सचिव ने छत्तीसगढ़ के स्कूलों में घोषित पहले के आदेश में संशोधित करते हुए 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया –
सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया में ग्रीष्मकालीन अवकाश आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद – उन्होंने लिखा है …
भीषण गर्मी से राहत मिली, बच्चों की मुस्कान बनी रहे यही प्रयास है!
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी और लू के कहर को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी का हृदय से आभार।
इससे पहले यह अवकाश 1 मई से प्रस्तावित था, लेकिन जब प्रदेश में अप्रैल माह में ही पारा 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया, तो मैंने मासूम बच्चों की तकलीफों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा।
बच्चे देश का भविष्य हैं। उनकी सेहत, सुरक्षा और मुस्कान के लिए यह निर्णय आवश्यक था।
जब सुबह 9 बजे से ही लू की तेज़ लपटें चलने लगें, सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाए और छोटे-छोटे बच्चे तपती धूप में स्कूल जाने को विवश हों, ऐसी स्थिति में संवेदनशीलता ही सबसे बड़ा दायित्व होती है।
मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मेरी अपील को स्वीकार किया और बच्चों को इस भीषण गर्मी से राहत दी।
मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि, शिक्षकों का भी विशेष ध्यान रखा जाए और उन्हें भी गर्मी अवकाश की राहत दी जाए।
सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से आग्रह है कि गर्मी के इस मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।