मोदी की गारंटी नहीं हुई पूरी न के केंद्र के समान डीए मिला न एरियर कर्मचारियों को आश्वासन के अतिरिक्त कुछ नहीं 22 अगस्त के आंदोलन में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करें – अत्री प्रताप सिंह

मुंगेली प्रवक्ता.कॉम 1 अगस्त 2025
मुंगेली में मोदी की गारंटी पूरी करो अभियान के तहत द्वितीय चरण के आंदोलन दिनांक 30 जुलाई 2025 को छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आवश्यक बैठक आहुत किया गया। 22 अगस्त को कलम बंद काम बंद के द्वितीय चरण के आंदोलन पर सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा कार्य योजना पर समीक्षा किया गया। प्रथम चरण में 16 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांग से शासन प्रशासन को अवगत कराया था साथ ही सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा था। जिस पर सरकार द्वारा अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है। फेडरेशन के द्वितीय चरण का आंदोलन अब 22 अगस्त 2025 को सम्पन्न किया जाना है। एक दिवसीय हड़ताल में कलम बंद काम बंद कर सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश में रहेंगे। सभी विभाग के दफ्तर बंद किए जाएंगे। जिसकी तैयारी और रूप रेखा के संबंध में आज फेडरेशन के पदाधिकारी और सभी संगठनों के जिलाध्यक्ष आज के बैठक में शामिल हुए। फेडरेशन के संयोजक जे एस ध्रुव, उपसंयोजक अवधेश शुक्ला द्वारा बताता गया कि सरकार को ज्ञापन के माध्यम से हम ने अपनी मांगों से अवगत करा दिए थे। जिस पर सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया गया है, न ही प्रांतीय टीम से कोई संवाद स्थापित किया गया।

इस हेतु अब आंदोलन के द्वितीय चरण में 22 अगस्त 2025 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश में रहने हेतु सभी अधिकारी कर्मचारियों से आग्रह किया गया है जिससे हम सब अपनी बातों को मजबूती से शासन तक पहुंचा सके।
सरकार से नाराज हैं छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी –

इस समय छत्तीसगढ़ में सरकार की कार्यप्रणाली से अगर कोई सर्वाधिक नाराज है तो वह हैं छत्तीसगढ़ के पौने पांच लाख सरकारी कर्मचारी जिनके मन में यह बात घर कर चुकी है कि यह जिन उम्मीदों के साथ कर्मचारियों ने सरकार का साथ दिया था उसे यह सरकार अपने मुफ्त की योजनाओं के चक्कर में पूरा नहीं करने वाली है ।सरकार का पूरा बजट मुफ्त की योजनाओं को पूरा करने में है और वह कर्मचारियों को झूठे वादों का झुनझुना पकड़ा रही है । सरकार ने कर्मचारियों को न तो देय तिथि से डी ए दिया है और न ही उसका एरियर , कर्मचारियों को सरकार ने केवल आश्वासन ही दिया है। इसलिए कर्मचारियों को भी यह बात अब समझ लेनी चाहिए कि बिना लड़े उनको कुछ भी नहीं मिलने वाला है। इसलिए अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आंदोलन में बढ़ चढ़कर शामिल होना चाहिए ।यह समय अपने हक के लिए एक जुट होने का भी है। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अत्री प्रताप ने शिक्षकों से विशेष तौर पर कहा है कि 22 अगस्त के आंदोलन के लिए अभी से निरंतर संपर्क में रहे और आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं बाकी न रखें।
आज के बैठक में अत्रि प्रताप सिंह, बिंदु भास्कर, नारायण दास भास्कर, रघुनाथ सिंह ठाकुर, पवन कश्यप, अवधेश शुक्ला, जे एस ध्रुव, आर के वैष्णव, एस ए रिज़वी, संजीव त्रिवेदी, दिनेश निर्मलकर, के किशन महिलांग, डी एल भास्कर, एच डी डहरिया, राम नाथ गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।