बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 5 घंटे से लाइट बंद उपभोक्ता परेशान कोई फोन उठाने वाला तक नहीं

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 07 सितंबर 2025
रायपुर शहर से लगे सेज बहार एरिया में 5 घंटे से बिजली बंद है । डूंडा, दतरेंगा एरिया से लगे टाऊन शिप जो अपने आप को बेहद लग्जरी करके प्रचारित करते हैं ।वहां का मैनेजमेंट भी लाइट बंद होने के बाद भी विभाग से संपर्क नहीं कर पाया है लगता है । किंग्स टाउन ,अविनाश स्मार्ट सिटी ,गोल्फ ग्रीन, हाउसिंग बोर्ड सहित कई एरिया अभी तक अंधेरे में डूबे हुए हैं।
सेज़ब हार बिजली ऑफिस के अंतर्गत शिकायत के लिए जारी नंबर मौसम खराब होने या बिजली बंद होने के बाद खुद ब खुद स्विच्ड ऑफ हो जाता है।
विभाग और सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति के गलत दावे करता है। बिजली की आपूर्ति जल्द। बहाल नहीं होने पर बिजली उपभोक्ता यहां के कर्मचारियों की उच्च स्तर पर शिकायत करने की बात कही है।
अभी कोई तेज बारिश भी नहीं हो रही है उसके बाद भी बिजली विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है।