मोहन भागवत मिले प्रधानमंत्री से 2014 के बाद पहली बार पीएम आवास पहुंचे संघ प्रमुख डेढ़ घंटे से भी ज्यादा चली मुलाकात

प्रवक्ता.कॉम 29 अप्रैल 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात डेढ़ घंटे से अधिक चली। इस अवसर पर संघ प्रमुख से प्रधानमंत्री से देश के मौजूदा हालात सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। संघ प्रमुख पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे थे। इस मुलाकात पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं,
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में देश की आंतरिक स्थितियों के साथ-साथ संगठन से जुड़े हुए मुद्दों पर भी बातचीत हुई है।
इस चर्चा में पाकिस्तान के संबंध में कोई फाइनल फैसला लेने के पूर्व भी संघ प्रमुख से जरूरी विमर्श किया गया है। दोनों के बीच इस महत्वपूर्ण मुलाकात के कई बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। संघ प्रमुख ने पहलगाम हमले के बाद इस घटना की कड़ी आलोचना की थी,
पहलगाम हमले के बाद आलोचना करते हुएमोहन भागवत ने कहा था ·कि
दुष्ट लोगों का वध होना चाहिए ।
हम लोग ऐसे ही हैं जो सबको स्वीकार करते हैं। सब अच्छे हैं। लेकिन हमारे देश की सेना है क्यों सेना है? अगर हम सोच ले कि अब सेना की जरूरत नहीं है, कोई युद्ध नहीं होगा। अगर गफलत में रहे तो 1962 में प्रकृति ने हमें एक पाठ सिखाया। अब हम रक्षा के बारे में एक से बढ़कर एक अच्छा होने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ऐसे दुष्ट लोगों का वध होना चाहिए। पहलगाम की घटना से क्रोध है और अपेक्षा भी है। अपेक्षा पूरी होगी मुझे ऐसा लगता है।