सरकारी कर्मचारियों को 4 जनवरी 26 से मिलेगा एसबीआई में सेलरी अकाउंट रखने पर 1 करोड़ 60 लाख का एयर एक्सीडेंट कवर 1 करोड़ का व्यक्तिगत दुर्घटना और 10 लाख का समूह बीमा वित्त सचिव ने सभी विभाग प्रमुख को जारी किया निर्देश
वित्त विभाग द्वारा संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुरुप राज्य के सभी SBI खाताधारक नियमित अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण SBI को उपलब्ध करा दिया गया है
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 6 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को भारतीय स्टेट बैंक में अपना वेतन खाता संचालित करने पर बैंक और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच हुए एमओयू के अनुसार 1 करोड़ 60 लाख रुपए की बीमा का लाभ मिलेगा । इसके अतिरिक्तत रूपे डेबिट कार्ड में भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
वित्त सचिव ने जारी किया निर्देश– इस संबंध में वित्त सचिव द्वारा निर्देश को पढ़ें

क्रमांक/FINACC-38029/4/2026-Finance
दिनांक 01/01/2026
प्रति,
शासन के समस्त विभाग,
अध्यक्ष, राजस्व मण्डल बिलासपुर,
समस्त विभागाध्यक्ष,
समस्त संभागायुक्त,
समस्त कलेक्टर,
समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत)
छत्तीसगढ़।
विषय :- छत्तीसगढ़ राज्य के नियमित शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु भारतीय स्टेट बैंक के “State Government Salary Package” के संबंध में।
महोदया / महोदय,
छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के साथ “State Government Salary Package” के तहत 22 दिसम्बर 2025 को एक MoU पर हस्ताक्षर किया गया है जो कि दिनांक 04.01.2026 से लागू होगा।
2/ इस MoU के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के नियमित शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को 1 करोड़ 60 लाख रुपए का Air Accident Insurance (AAI), राशि रु. 100 लाख का Personal Accident Insurance (PAI) एवं राशि रु. 10 लाख का Group Term Life (GTL) Insurance आदि निःशुल्क सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इन सभी सुविधाओं के लिए अधिकारियों / कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा। इसके अलावा Rupay Card के माध्यम से अतिरिक्त बीमा राशि भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगा एवं Health Insurance मे Top-Up रियायती दरो पर उपलब्ध रहेगा। समस्त सुविधाओं का विस्तृत विवरण MoU में संलग्न है।
3/ वित्त विभाग द्वारा संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुरुप राज्य के सभी SBI खाताधारक नियमित अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण SBI को उपलब्ध करा दिया गया है।
4/अनुरोध है कि कृपया आपके विभाग एवं अधीनस्थ कार्यालयों के अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को उक्त सुविधाओं की जानकारी प्रदान करने का कष्ट करें तथा SBI में वेतन खाते को State Government Salary Package Account में बैंक द्वारा परिवर्तित किए जाने की पुष्टि अपने बैंक शाखा से कराने हेतु परामर्श देने का कष्ट करें
(शीतल शाश्वत वर्मा, IRS) विशेष सचिव छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभा






