Newsकर्मचारी जगतछत्तीसगढ़

महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी कर्मचारियों ने कहा डीए से ज्यादा जरूरी लंबित एरियर का भुगतान


रायपुर प्रवक्ता. कॉम 14 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य के शासकीय कर्मचारियों को मिल रहे 55 प्रतिशत महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किए जाने की घोषणा के परिपालन में आज छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब राज्य के शासकीय कर्मचारियों को एक जनवरी 2026 से 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।  
यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी कर्मचारियों को केन्द्र के समान 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। एक सितम्बर 2025 से राज्य के कर्मचारियों से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में एक जनवरी 2026 से 58 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में एक जनवरी 2026 से 257 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार की जाएगी।

Join WhatsApp


कर्मचारियों की मिली जुली प्रतिक्रिया

महंगाई भत्ते मे हुई बढ़ोतरी का छत्तीसगढ़ के अधिकतर कर्मचारी संगठनों ने खुलकर स्वागत नहीं किया है । सरकार के मंत्री और अन्य विभाग ही इसको प्रचारित करके अपने आप को कर्मचारी हितैषी बता रहे हैं। लेकिन अंदरखाने की बात यही है कि इस वृद्धि से प्रदेश के कर्मचारी ज्यादा खुश नहीं हैं । उन्होंने यही कहा है कि सरकार ने फिर से एक बार उनके डी ए एरियर पर डंका मार दिया ।

छत्तीसगढ़ में खत्म हो चुकी है, डी ए एरियर भुगतान की नीति , निर्णायक कदम जरूरी –

छत्तीसगढ़ ने अन्य राज्यों की तरह महंगाई भत्ते तो देर सबेर मिल जाते हैं लेकिन इस राज्यों की तरह उनको केंद्र की देय तिथि से महंगाई भत्ते का एरियर नहीं मिल रहा है। सबसे बड़ी नाराजगी की वजह भी यही है कि बीजेपी की यह सरकार भी डी ए एरियर के मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राह पर है। प्रदेश भर के लगभग सभी 100 से अधिक संगठन इस मामले को लेकर निर्णायक आंदोलन चाहते हैं जो नहीं हुआ तो इस समस्या का हल निकलना नामुमकिन लग रहा है। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ही इस समय अधिकांश कर्मचारी संगठनों का सामूहिक नेतृत्वकर्ता संगठन है जिसके आगामी रणनीति की तरफ प्रदेश के कर्मचारियों की नजर बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button