Breaking NewsEducationKorbaछत्तीसगढ़

कोरबा डीईओ ने खबर प्रकाशित होने के बाद बेक डेट से परीक्षा अनुमति आदेश किया जारी कल शिक्षक संगठनों ने विज्ञप्ति जारी कर सूची जारी नहीं होने की दी थी जानकारी

शिक्षक संगठन ने बयान जारी कर सभी शिक्षकों के लिए अनुमति आदेश जारी करने की मांग उठाई


रायपुर / कोरबा प्रवक्ता. कॉम 22 नवंबर 2025
जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के द्वारा शिक्षकों के द्वारा उच्च परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को प्रस्तुत आवेदन पर कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने तथा अनुमति हेतु आदेश जारी नहीं किए जाने के संबंध में प्रवक्ता.कॉम में कल खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसके बाद आनन फानन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा के द्वारा 18 नवंबर 2025 की तारीख से शिक्षकों के लिए परीक्षा अनुमति हेतु आदेश जारी किया गया है।

Join WhatsApp

कल प्रकाशित समाचार

सर्विस बुक संधारण में 3000 लिए जाने के प्रकरण की होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच
जिले में सर्विस बुक संधारण के लिए 3000 लिए जाने के संबंध में भी प्रमुखता से शिक्षकों के हित में खबर लगी थी। जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए डीपीआई को टीम गठित करना चाहिए।
कोरबा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किए गए अब तक समस्त विभागीय कार्यवाही ,उनके द्वारा लिए गये निर्णय ,उनके द्वारा जारी निर्देश की भी जांच आवश्यक है।

जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के द्वारा जारी आदेश में क्या है

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा के द्वारा जारी आदेशक्रमांक 7575/परीक्षा अनुमति/2025-20 26 दिनांक 18/11/25 के अनुसार

  • अनापत्ति प्रगाण पत्रः–
  • निम्न लिखित शर्तों के तहत अनुमति प्रदान की करने का लेख किया गया है।
  1. कार्यालयीन / अध्यापन कार्य प्रभावित न हो।
  2. परीक्षा तिथि / साक्षात्कार तिथि के दिन ही नियमानुसार अवकाश की पाहता मानी।
  3. संबंधित की योग्यता / अयोग्यता के लिए कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
  4. उच्च परीक्षा / अन्य गोग्यता हेतु बैठने की अनुमति प्रदान की जा रही है तथा पर व्यावसायिक योग्यता के आधार पर आर्थिक लाभ (वेतन वृदिद) की पात्रता नही हामी।
  5. यदि इनकी नियुक्ति संबंधित पद पर हो जाती है तो नियमानुसार एक माह का वेतन या एक माह पूर्व सूचना के आधार पर त्याग पत्र मान्य होगा।
  6. यदि यह पाया गया कि आपने गलत जानकारी के आधार पर परीक्षा अनुगति प्राप्त की है ही सवाल किसी भी समय आदेश निरस्त किया जाकर संबंधित यो विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

इस संबंध में वरिष्ठ कर्मचारी नेता ओपी बघेल ने बताया है कि सूची बेक डेट पर जारी की गई थी ।उनके द्वारा इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी को सूची जारी करने के संबंध में पत्र भी लिखा था। इस सूची के अनुसार अभी भी कई शिक्षकों के नाम नहीं हैं जिन्होंने उच्च परीक्षा हेतु अनुमति मांगी थी।

इस संबंध में आज शिक्षक संगठन ने जारी की है विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति

संघ के दबाव में DEO द्वारा बैक डेट पर जारी किया गया उच्च शिक्षा परीक्षा अनुमति आदेश
अनेक शिक्षकों का उच्च शिक्षा परीक्षा एवं कार्योतर अनुमति आदेश अभी भी लंबित, लंबित आवेदनों पर भी अविलंब आदेश जारी किया जाए– ओमप्रकाश बघेल
कोरबा/ पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के द्वारा “वर्षों से परीक्षा अनुमति एवं कार्योत्तर अनुमति की बाट जोह रहे शिक्षक” विषय को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था जिस पर सोसल मिडिया, “प्रवक्ता डॉट कॉम” न्यूज़ एवं विभिन्न वेब तथा दैनिक समाचार पत्रों द्वारा स्थान प्रदान कर समाचार प्रकाशित हुआ था जिससे स्कूल शिक्षा विभाग एवं deo की उदासीनता जैसे अनेक सवाल उठाये गए थे जिस पर स्कूल शिक्षा विभाग को संज्ञान लेना पड़ा तत्काल हरकत में आकर जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को पूर्व तिथि से शिक्षकों की लंबित आवेदनों पर जल्दबाजी में अनुमति आदेश जारी करने पड़े किंतु कुछ ऐसे शिक्षक जिनके द्वारा पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन जमा किए गए हैं उनका अभी भी अनुमति आदेश लंबित है छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के करकारी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ बिलासपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह राठौड़ द्वारा मांग की गई है कि वर्तमान में उच्च शिक्षा परीक्षा एवं कार्योत्तर अनुमति से संबंधित जिन शिक्षकों का आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे लंबित हैं तत्काल ऐसे प्रभावित शिक्षकों का विभाग द्वारा संज्ञान लेकर अनुमति आदेश जारी करना चाहिए ताकि वर्षों से अनुमति आदेश की चाह मे उच्च शिक्षा परीक्षा उत्तीर्ण किये शिक्षकों को कार्योंत्तर अनुमति का लाभ मिले एवं उनके सेवा पुस्तिका में योग्यता इंद्राज हो सके।

Scanned with CamScanner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button