मुंगेली प्रवक्ता .कॉम दिनांक 24.12.24
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में प्रांतीय निर्वाचन के बाद अब निचले स्तर पर कार्यकाल पूर्ण कर चुके इकाई गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । इसी क्रम में मुंगेली जिला अंतर्गत आने वाले विकासखंड इकाई में निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से संगठन का चुनाव कार्य संपन्न होगा ।निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो चुकी है।
नियुक्त निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुंगेली, लोरमी, पथरिया इकाई का चुनाव के बाद गठन किया जाएगा।
इस निर्वाचन के संबंध में आधिकारिक जानकारी देते हुए अत्री प्रताप सिंह ने बताया है कि निर्वाचन की तैयारी की जा रही है ।सभी खंड स्तर पर इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि छग शिक्षक संघ बिलासपुर संभाग के अंतर्गत मुंगेली जिले के लोरमी, पथरिया और मुंगेली इकाई का निर्वाचन 28/12/24 को निर्धारित किया गया है। साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया जाना है। निर्वाचन अधिकारी के रूप में अशोक गुप्ता जी छग शिक्षक संघ संभाग जी रहेंगे। उक्त निर्वाचन के लिए नारायण दास भास्कर और अत्रि प्रताप सिंह द्वारा मतदाता सूची, दावा आपत्ति और निर्वाचन नियमावली का प्रारूप तैयार कर प्रसारित किया गया है।