Breaking NewsEducationछत्तीसगढ़

17 नवंबर से होने वाले प्राचार्य पदोन्नति की काउंसिलिंग स्थगित डीपीआई ने अचानक रविवार को कारण बताया कि अभी और भी दावा आपत्ति बाकी है !

अचानक काउंसिलिंग स्थगित होने की सूचना रविवार अवकाश के दिन जारी करनी पड़ी , शिक्षा विभाग की छवि पर असर , शिक्षा मंत्री से मिलेंगे प्राचार्य पदोन्नति फोरम के पदाधिकारी

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 16 नवंबर 2025

Join WhatsApp

लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा प्राचार्य ई-संवर्ग की काउंसिलिंग प्रक्रिया 17 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ की जानी थी, परन्तु कुछ पदोन्नत प्राचार्यों द्वारा प्राप्त निवेदन के अनुसार दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु समय प्रदान करना आवश्यक पाया गया। इस कारण काउंसिलिंग प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित करते हुए 17 से 19 नवम्बर 2025 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है।


दावा-आपत्तियों के परीक्षण एवं निराकरण हेतु टीम गठित

संचालनालय स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रभारी अधिकारी के रूप में उप संचालक श्री बी. एल. देवांगन तथा सदस्य के रूप में सहायक संचालक श्री एच.सी. दिलावर, सहायक संचालक श्री रामजी पाल, सहायक वर्ग-3 के श्री सूरज यादव एवं श्री कृष्ण कुमार मेश्राम को सम्मिलित किया गया है।
समिति को निर्देशित किया गया है कि वह सभी प्राप्त दावा-आपत्तियों का परीक्षण कर 21 नवम्बर 2025 को अपनी संपूर्ण रिपोर्ट संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय को प्रस्तुत करे। काउंसिलिंग की अगली तिथि संबंधी सूचना शीघ्र पृथक से जारी की जाएगी।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी संभागीय संयुक्त संचालकों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत कराएं।

अचानक काउंसिलिंग स्थगित होने से नाराजगी बढ़ी ·

17 नवंबर से शुरू हाने वाले प्राचार्य इ संवर्ग की पदोन्नति काउंसिलिंग के लिए पदोन्नति हेतु पात्र प्रधान पाठक / व्याख्याता रायपुर पहुंचने लगे थे , अचानक छुट्टी के दिन लोक संचालनालय स्थगन की सूचना बाबत निर्देश जारी करता है जिससे पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों में नाराजगी बढ़ जाती है। अचानक से सब सोचने लगे हैं कि अब कौन सी दावा आपत्ति शेष रह गई है जिसका उचित निराकरण स्कूल शिक्षा सचिवालय और लोक शिक्षण संचालनालय नहीं कर सका है। इस तरह से प्राचार्य पदोन्नति के अटकने से विभाग के इमेज और कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ अफसरों को जब यह जानकारी थी कि और भी दावा आपत्तियां शेष हैं या कोई विभागीय या कानूनी पेंच बाकी है तब उसे दूर करने के बाद ही काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाना था।

प्राचार्य पदोन्नति फोरम के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात –

इस संबंध में काउंसिलिंग स्थगित होने के बाद प्राचार्य पदोन्नति फोरम शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी बात रखने वाला है । प्राचार्य पदोन्नति फोरम के अनिल शुक्ला ने इस संबंध में सोशल मीडिया में जानकारी साझा किया कि
17 नवंबर से प्राचार्य पदोन्नति की काउंसलिंग स्थगित होने के कारण नवंबर माह में सेवानिवृत होने वाले साथियों की स्थिति को देखते हुए प्राचार्य पदोन्नति फोरम का प्रतिनिधि मंडल माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलकर पदोन्नति आदेश के क्रियान्वयन के लिए चर्चा करेगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button