NewsEducationछत्तीसगढ़

वरिष्ठता सूची की गड़बड़ियां ठीक नहीं करा पाया लोक शिक्षण संचालनालय

शिक्षक साथी वरिष्ठता सूची का अवलोकन जरूर करे,निरीक्षण उपरांत उसमे व्याप्त त्रुटियों को उजागर करे तथा सक्षम अधिकारियों के पास साक्ष्य सहित प्रस्तुत करे।

पदोन्नति की मंशा पर उठने लगे सवाल : 5 साल पहले तहसीलदार बन चुके शिक्षक और mp से ट्रांसफर होने व नियोक्ता परिवर्तन पर भी दी प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता : शिक्षा सचिव के संज्ञान में लायेगा संगठन और न्याय की करेगा मांग

Join WhatsApp

सभी

छग शालेय शिक्षक संघ ने DPI द्वारा जारी व्याख्याता वरिष्टता अंतिम सूची में गम्भीर त्रुटियों को उजागर करते हुए जिम्मेदारों की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि संगठनों की मांग, दावा आपत्ति, तथा प्रपत्रों की छानबीन के बाद भी यदि इस तरह की त्रुटियां विद्यमान है तो इससे प्राचार्य पदोन्नति देने की मंशा पर सवाल उठते हैं।

शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे एवं प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने जारी अंतिम सूची की गलतियों को बताते हुए कहा कि इस सूची में नियोक्ता परिवर्तन का ध्यान नही रखा गया है, उन्हें उनकी व्याख्याता पद पर प्रथम नियुक्ति से वरिष्टता दे दी गई है, जबकि स्थानांतरण पश्चात जब नियोक्ता बदल जाता है तो उनकी वरिष्टता स्थानांतरित स्थान में ज्वाइनिंग से गिनी जाती है, ऐसा अभी समस्त पदोन्नति में किया गया। परन्तु DPI द्वारा जारी इस अंतिम वरिष्ठता सूची में दूसरे प्रदेश MP से स्थानांतरित होकर आए एल बी व्याख्याताओं को भी उनकी प्रथम नियुक्ति से वरिष्टता दे दी गई है, इसी तरह नगरीय निकाय में रहने वाले बहुत से व्याख्याता एल बी जो बाद में ट्रांसफर होकर अन्य नियोक्ता की जगह कार्य कर रहे थे उन्हें भी उनकी वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति से दे दी गई है, इसी तरह 5 साल पहले जो व्याख्याता तहसीलदार बन चुका है उनका नाम भी दर्ज है,जो कि बार बार दावा आपत्ति, दस्तावेजो की छानबीन के बाद भी ऐसी गलती का होना एक गम्भीर लापरवाही की ओर इंगित करता है।हम त्रुटि रहित पदोन्नति जल्द हो इसके लिए शिक्षा सचिव से मुलाकात करेंगे।

कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी व प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि व्याख्याता एल बी की यह जारी अंतिम वरिष्ठता सूची सन्देह के दायरे में है,और यह इस मंशा पर भी सवाल उठाता है कि आखिरकार DPI एल बी संवर्ग के व्याख्याताओ को प्राचार्य पद पर पदोन्नति देना चाहता है या नही..? क्योंकि उच्च संस्थान से वरिष्टता सूची में ऐसी गलतियां बार बार हो रही है। पूर्व में जारी सूचियों में तो त्रुटियों का अंबार था तब शालेय शिक्षक संघ ने दस्वावेज परीक्षण की मांग की थी, जिसे DPI ने स्वीकार करते हुए दस्तावेज परीक्षण करा कर अंतिम सूची बनाने की बात कही थी, पर अंतिम सूची में पुनः अनेक गलतियां सामने आ रही है जिसका निराकरण होना अत्यंत आवश्यक है ताकि पात्र व्याख्याता एल बी पदोन्नत हो सके। हमारा संगठन शिक्षा सचिव से मिलकर इन त्रुटियों को उनके संज्ञान में लाकर इसे दूर करने की मांग करेगा।

शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,नंद कुमार अठभैया,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,उपेन्द्र सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,कैलाश रामटेके,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत, द्वारिका भारद्वाज,खेमन साहू, सुशील शर्मा,शशि कठोलिया,विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button