कोरबा प्रवक्ता.कॉम 04 जुलाई 2025
प्रदेश के शासकीय सेवकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा,केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं लंबित एरियर्स का भुगतान, शासकीय सेवकों को 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान, कर्मचारियों एवं पेंशनरों के हित मे मोदी की गायरेंटी लागू करने सहित अन्य ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर
22अगस्त को होने वाली बड़ी आंदोलन को सफल बनाने प्रत्येक जिले मे छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश नेतृत्व कमल वर्मा द्वारा प्रांतीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है ताकि प्रत्येक जिलों मे जिला स्तरीय बड़ी बैठक लेकर आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने रणनीतिक निर्णय पर विचार विनिमय किया जा सके।तत सम्बन्ध मे आज प्रांतीय पर्यवेक्षक श्री विन्देश्वर जी रौतिया प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं देवेंद्र साहू, रविकुमार गुप्ता के आतिथ्य मे आज पंचवटी विश्राम गृह सभाकक्ष मे जिले के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से सम्बद्ध संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों, सदस्यों की उपस्थिति मे बैठक आयोजित हुई,बैठक मे कोरबा जिले के विभिन्न विभागों मे ब्याप्त समस्याओं के साथ शिक्षा विभाग मे युक्तियुक्त करण मे हुई पारदर्शिता की कमी एवं विसंगति का मुद्दा भी उठा, जिला परियोजना समग्र शिक्षा कोरबा मे महिला अधिकारी के साथ हुई अशोभनीय एवं अमर्यादित कृत्य का निंदा प्रस्ताव पास करते हुए ऐसे कृत्य करने वाले अधिकारी को जिले से तत्काल हटाने आवश्यक कदम उठाने निर्णय लिए गए। आज के जिला स्तरीय बैठक के अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय पर्यंवेक्षक एवं जिला कोरबा फेडरेशन के प्रभारी बिन्देश्वर रौतिया जी द्वारा बैठक मे उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों को 22अगस्त को होने वाली आंदोलन के लिए मानसिक रूप से तैयार होकर एकजुट रहने की बात कही गई।

ज्ञातब्य हो की 22 अगस्त की आंदोलन की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को अभी से प्रत्येक कार्यालय मे पहुँचकर कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश का आवेदन भरवाने हिदायत दी गई है ताकि 22अगस्त को काम बंद कलम बंद आंदोलन का असर पूरे छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी विभाग मे दिखे।आज की बैठक मे प्रमुख रूप से, के. आर डहरिया, जगदीश खरे,तरुण सिंह राठौर,आर के पाण्डेय, एस एन शिव, ओमप्रकाश बघेल, प्रवीण कुमार गुप्ता, पी पी एस राठौर, चंद्र शेखर शर्मा,नित्यानंद यादव, तरुण प्रकाश बैष्णव, संजय चंदेल, सर्वेश सोनी, विनय सोनवानी, नरेन्द्र श्रीवास जी एल साहू, के.डी पात्रे, डॉ मोहन लाल सांडेय, डॉ यु के तंवर, डॉ हितेंद्र कुमार सोनी, आर के चंद्रा सरस्वती रजक,प्रकाश खाकसे,रामेश्वर पटेल, सादिक अंसारी, टी आर कुर्रे, मनीराम मरकाम, गुलाब दास महंत अंजू सिंह सोमवन्सी, ओमेश्वरी नायक,एफ आर टंडन, सत्यनारायण मनहर,विनोद यादव, संवित साहू, सनत राठौर, उतरा साहू,राधा रमन श्रीवास, अशोक कश्यप, अशोक राठिया, नोहर साहू, बी आर बाघमारे,दया शंकर साहू,सुखीराम, अनिल रात्रे, आर डी केशकर एवं सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे फेडरेशन के संयोजक के. आर. डहरिया द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ओमप्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता
छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा द्वारा दी गई।