Top Newsछत्तीसगढ़
Trending

अंततः न्यायालय के आदेश पर सहायक शिक्षकों को मिली नौकरी, चयन सूची अभी भी न्यायालय के अंतिम फैसले के अधीन रहेगी

मेरिट क्रम अनुसार प्रावधिक चयन सूची जारी न्यायालय के निर्देश का हुआ पालन

रायपुर प्रवक्ता. कॉम दिनांक 13.2.2025
बहुत लंबे समय से डी एड और बी एड अर्हताधारी शिक्षकों के बीच चल रहे नौकरी बचाओ और नौकरी पाओ के संघर्ष बाद आखिर कार अब विराम लगते दिख रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने दिनांक 14.1.25 को 2013 सहायक शिक्षकों के चयन हेतु मेरिट क्रम के अनुसार प्रावधिक सूची जारी कर दिया है। जिससे सहायक शिक्षकों के चयनित होने का रास्ता साफ हो गया है।

Join WhatsApp


न्यायालय के आदेश की खास बातें , चयन सूची न्यायालय के अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेगी–

उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका क्रमांक wps 5788/23 में पारित निर्णय के अनुसार सहायक शिक्षिक पद की पंचम चरण की प्रकिया हेतु 2613 अभ्यर्थियों की रोस्टर एवं मेरिट क्रमानुसार प्रावधिक चयन सूची जारी की जा रही है। इस प्रावधिक चयन सूची में माननीय उच्च न्यायालय के याचिका क्रमांक925/2025 को पारित आदेश दिनांक 3.2.25 एवं क्रमांक 1189/2025 को पारित आदेश दिनांक 10.2.25 के अनुसार अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। इन दोनों याचिकाओं से संबंधित अभ्यर्थियों का चयन माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतिम निर्णय के अध्यधीन रहेगा।
चयन प्रक्रिया के संबंध में आगामी कार्यवाही की सूचना स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल व वेब साइट पर पृथक से दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button