पहले युक्ति युक्तकरण फिर अटैचमेंट क्या व्यवस्था है ? सरकार की बदनामी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अधिकारी शिक्षा सचिव और संचालक लोक शिक्षण के आदेश को दिखाया ठेंगा शिक्षकों ने कहा ऐसी सुविधा सबको मिले
जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर ने जो किया है उससे सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन और उसकी पारदर्शिता तार तार हुई है

रायपुर प्रवक्ता कॉम 12 जून 2025
छत्तीसगढ़ में युक्ति युक्तकरण के मुद्दे पर इस समय चारों तरफ से सरकार की किरकिरी हो रही है। संगठन ने पदाधिकारी सरकार को पत्र लिखकर इस नीति को कोस रहे हैं।
युक्ति युक्करण में जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर बस्तर ने एक शिक्षिका श्रीमती अंजुम मिर्जा बेग प्रधानपाठक टी संवर्ग शासकीय माध्यमिक शाला विकासखंड हल्बाकोट विकासखंड जगदलपुर का पदांकन युक्ति युक्तकरण के तहत शासकीय माध्यमिक शाला पुसपाल विकासखंड जगदलपुर में किया गया। युक्ति युक्तकरण का आदेश 08.06.25 को हुआ ।
ठीक उसी दिन कुछ ही घंटे के बाद जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर ने अपने आदेश
क्र. 7539/स्था० / शैक्ष०व्यवस्था / 2025,
जगदलपुर, दिनांक/06/2025
एतदद्वारा श्रीमती अंजुम मिर्जा बेग प्रधान अध्यापक मा०शा० पुसपाल विकासखण् जगदलपुर को शैक्षणिक व्यवस्था के तहत् आगामी आदेश पर्यन्त मा०शा० रेलवे कालोनी विकासखण्ड जगदलपुर में कार्य करने हेतु सलंग्न कर दिया । यह आदेश प्रदेश के उन शिक्षक संगठन के आंदोलन को चुनौती है ।जो शिक्षकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
आदेश देखें पहले किया युक्ति युक्तकरण फिर सलंग्न


डीपीआई डायेक्टर की कार्यवाही पर नजर ,जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर को निलंबित किया जाना चाहिए –
जिस तरह से जिला शिक्षा अधिकारी ने युक्ति युक्तकरण के दिशा निर्देश और संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई है ,उससे साफ साफ पता चलता है कि प्रदेश में अधिकारी राज की मनमानी चरम पर है। जिला शिक्षा अधिकारी ने युक्ति युक्तकरण के कुछ ही घंटों में शिक्षिका अंजुम मिर्जा बेग का सलंग्नीकरण करके। ,शासन के स्थानांतरण नीति में उल्लेख प्रावधान का भी उल्लंघन किया है जिसमें कहा गया है कि 5 जून तक सभी तरह के संलग्नीकरण को खत्म करने की कार्यवाही करनी होगी ।
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने युक्ति युक्तकरण ने गड़बड़ी के संबंध में सख्त हिदायत दी थी कि युक्ति युक्तकरण की प्रकिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर इसकी जांच वो स्वयं करेंगे अब शिक्षक पूछ रहे हैं कि इस मामले में कार्यवाही कब होगी?
।