जस्टिस संजीव खन्ना आज लेंगे भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में कभी वकालत किया करते थे, 51वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे,
जस्टिस डी. वाई .चंद्रचूड़ की रिटायरमेंट के बाद ,अब न्यायमूर्ति संजीव खन्ना आज सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 11 नवंबर 2024 से 13 मई 2025 तक रहेगा।
2024 में सुप्रीम कोर्ट के तीन जज सेवानिवृत हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या 34 स्वीकृत है ।
प्रारंभ में उच्चतम न्यायालय के सभी न्यायाधीश उनके सामने प्रस्तुत मामलों की सुनवाई के लिए एक साथ एक बेंच में बैठते थे लेकिन कार्यभार में वृद्धि को देखते हुए सांसद ने न्यायाधीश गढ़ की संख्या में 1950 में 8 से बढ़कर 1956 में 11, 1960 में 14 ,1978 में 18 1986 में 26 ,2009 में 31 और 2019 में 34 कर दी थी।
चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हुए थे, उन्होंने 9नवंबर 2022 को प्रधान न्यायाधीश का पद भार ग्रहण किया था। नए मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना का कार्यकाल 6माह का होगा। संजीव खन्ना अनुच्छेद 370को खत्म करने एवं चुनावी बांड की वैधता से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले देने वाले पीठ का हिस्सा रह चुके हैं।
आज 10बजे राष्ट्रीय भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।