मध्यप्रदेश पुलिस अब विधायक सासंद को मारेगी सेल्यूट डीजीपी ने जारी किया फरमान

भोपाल प्रवक्ता.कॉम 25 अप्रैल 2025
मध्यप्रदेश में पुलिस अफसरों के लिए नया फरमान जारी हुआ है। जिसमें उन्हें अब सांसद-विधायकों को भी सैल्यूट करना होगा। इसके निर्देश डीजीपी कैलाश मकवाना की ओर से दिए गए हैं। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जनप्रतिनिधि के साथ शिष्ट व्यवहार में कमी नहीं होनी चाहिए।
डीजीपी के निर्देश में क्या कुछ लिखा है पढ़ें–

कृपया उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित परिपत्रों का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से शासन द्वारा माननीय मंत्रीगणों / संसद सदस्यो एवं विधायकों के साथ शान्तकीय अधिकारी / कर्मचारियों के शिष्ट व्यवहार विषयक समय-समय पर निर्देश जारी किये गये हैं उनके पालन के साथ-साथ निम्नानुसार पुनः निर्देशित किया जा रहा है।
माननीय संसद सदस्यों एव विधायको के शासकीय कार्यक्रम / सामान्य नेट क दौरान उनका अभिवादन वर्दीधारी अधिकारी / कर्मचारी सेल्यूट के माध्यम से करें माननीय संसद सदस्यों एवं विधायकों द्वारा प्रेषित पत्रों का उत्तर अपने हस्ताक्षर सं समय सीमा में प्रेषित करें।
जब कभी कोई माननीय ससद सदस्य या विधायक किसी अधिकारी से उनक कार्यालय में मिलने आये तो उनसे सर्वोच्च प्राथमिकता से मिले और मिलने के प्रयोजन का विधिसम्मत् निराकरण करे।
माननीय संसद सदस्यो एव विधायको द्वारा जब भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी को दूरभाष पर जन समस्या को लेकर सपर्क किया जाता है तब वे उन्हें ध्यानपूर्वक तुने और शिष्टतापूर्वक विधिसम्मत् जवाब दे।