सी .जी. पी. एस .सी. 2023 की मेरिट सूची जारी , चयन सूची का प्रकाशन देर रात या कल तक
.जी.पी सी. जी. पी .एस.सी. ने मेरिट सूची जारी किया , अभी पोस्ट का विभाजन नहीं हुआ है
सी हर साल की भांति छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार के अंतिम दिन अपना रिजल्ट जारी कर दिया है ,हालांकि पी एस सी ने अभी विस्तृत मेरिट सूची ही जारी की है ।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की 2023 परीक्षा हेतु साक्षात्कार में चयनित कुल 730 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था ।राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 703 अभ्यर्थियों की समेकित मेरीट सूची जारी की गई है । विस्तृत समेकित मेरिट सूची में प्राप्तांको के आधार पर जारी की गई है। चयन सूची पृथक से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अभी पोस्ट एलाट नहीं हुआ है । यह मेरिट की सूची है विस्तृत रिजल्ट के लिए देर रात या कल तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
मेरिट सूची के आधार पर रवि शंकर वर्मा ने टॉप किया है ।दूसरे स्थान पर मृण्मई शुक्ला, तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा ने अपना स्थान बनाया है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 3597 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2013 हेतु प्राविधिक आधार पर चयन किया गया था । राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 24, 25 ,26 एवं 27 जून को 2024 को किया गया ।मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर 703 अभ्यर्थियों को प्राविधिक आधार पर साक्षात्कार के लिए चिन्हांकन किया गया। मेरिट सूची जारी होने के बाद रैंक के हिसाब से चयनित परीक्षार्थी अपने पोस्ट का अनुमान लगा रहे हैं।