कबीरधाम प्रवक्ता. कॉम 10 मार्च सोमवार 2025
कवर्धा- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय लोकसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। यह सत्र दिनांक 10 मार्च से 04 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगा। इस दौरान सांसद पांडेय दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस बीच शनिवार, रविवार या फिर अन्य अवकाश के दिन सांसद पांडेय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। साथ ही कार्यालय में आमजनों से मुलाकात करेंगे।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज (10 मार्च) शुरू हो रहा है. बजट सत्र के इस दूसरे चरण में सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस हो सकती है. आज विपक्ष मणिपुर हिंसा, ट्रंप प्रशासन के साथ भारत के संबंध और मतदाता सूचियों में कथित हेरफेर जैसे मुद्दों पर संसद में हंगामा कर सकता है.

इस सत्र में केंद्र सरकार का फोकस वक्फ संशोधन विधेयक पारित करने, बजटीय प्रक्रिया पूरी करने और अनुदान मांगों के लिए संसद की मंजूरी प्राप्त करने पर होने के आसार हैं. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा के लिए संसद की मंजूरी के लिए एक वैधानिक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी. बता दें कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है.