छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायपुर इकाई के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी 2 मार्च को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शासन से मान्यता प्राप्त संगठन है , पंजीयक फर्म संस्था के नियमानुसार निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होगी , इस संगठन में स्वयंभू परम्परा नहीं है
रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 6 फरवरी 2025
शासन से मान्यता प्राप्त ,शिक्षकों के एक बड़े संगठन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 272/02 के रायपुर जिला इकाई के विधिवत , पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं के अनुसार निर्धारित कार्यकाल की समयावधि पूरी होने के बाद निर्वाचन के माध्यम से नवीन अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चयन किया जाना है ।
इस हेतु जिले के निर्वाचन हेतु बनाए गए निर्वाचन अधिकारी अवध राम वर्मा ने इस संबंध में अधिसूचना दिनांक 7 जनवरी 2025 को जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की निर्वाचन प्रक्रिया –
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में स्वयंभू परम्परा नहीं है यहां पर विधिवत निर्वाचन की पारदर्शी प्रकिया अपनाई जाती है।
जिसके अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायपुर द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया –
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जीबी जिला इकाई रायपुर के चुनाव अधिसूचना दिनांक 7 जनवरी 2025 को जारी हो चुका है, जिसमें , निर्वाचन हेतु पदों की जानकारी उल्लेखित है।
निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है ।
प्रत्येक विकासखंड एवं तहसील से 13 कार्यकारिणी/ पदाधिकारी मतदाता होंगे।
निर्वाचन हेतु नामांकन फॉर्म 24 एवं 25 फरवरी 2025 को प्रांतीय कार्यालय पेंशन बाड़ा में भरा जा सकता है ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री अवध राम वर्मा से नामांकन फार्म प्राप्त किया जा सकता है।
नामांकन फार्म हेतु एक प्रस्तावक और एक समर्थक का होना आवश्यक है। कृपया प्रस्तावक ,समर्थक अपने सदस्यता क्रमांक एवं दिनांक का उल्लेख करेंगे।
पदाधिकारी हेतु न्यूनतम माह से अधिक समय से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का आजीवन सदस्य होना आवश्यक है।
पदाधिकारी के निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल करने वाले किसी अन्य संगठन के सदस्य या पदाधिकारी न हो।
विभिन्न पदों के लिए नामांकन शुल्क निम्नानुसार है:_
नामांकन फार्म ₹10/
जिला अध्यक्ष /सचिव/ कोषाध्यक्ष 500/
उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी 300/कार्यकारिणी सदस्य 100/नामांकन फार्म की जांच,दावा आपत्ति एवं नाम वापसी 25/02/25 को किया जाएगा निर्वाचन हेतु योग्य पाए गए प्रत्याशियों की सूची
दिनांक 25/ 02/2025 को प्रकाशन किया जाएगा।आवश्यक होने पर मतदान प्रांतीय कार्यालय रायपुर में दिनांक 02/03/25 को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक मध्य मतदान संपन्न होगा ।
मतदान पश्चात मतों की गणना एवं परिणामों की घोषणा 2 मार्च 2025 को कार्यालय में ही किया जाएगा।