सेवा निवृत होने पर गौरवपूर्ण उत्कृष्ट सेवा के लिए व्याख्याता संजय गुप्ता को पीएम श्री स्कूल में दी गई भावपूर्ण विदाई
अपनी शासकीय सेवा के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय , एसडीएम कार्यालय , अपर कलेक्टर कार्यालय , पुलिस अधीक्षक कार्यालय , डीईओ कार्यालय , बीईओ कार्यालय ,बीडीओ और जनपद कार्यालय, मंडी निर्वाचन, पंचायत चुनाव, विधान सभा. और लोक सभा चुनाव में उल्लेखनीय कार्य किया
कबीरधाम प्रवक्ता.कॉम 29 अप्रैल 2025
पी एम श्री स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कवर्धा मे पदस्थ संजय गुप्ता व्याख्याता हिंदी 30 अप्रेल 2025 को शासकीय सेवा से 62 वर्ष पूर्ण कर सेवा निवृत हो गये है. शाला परिवार की ओर से प्राचार्य आर पी सिंह ने उन्हें रजत की गणेश प्रतिमा एवं रामायण जैसे पवित्र ग्रन्थ भेंट कर बिदाई दीं गईं.वे शिक्षा विभाग मे विभिन्न पदों पर पदोन्नति प्राप्त करते हुवे अप्रेल 1986 से अप्रेल 2025 तक 39 वर्ष तक अपनी सेवा देते रहे.उन्होंने अपनी सेवा कलेक्ट्रेट कार्यालय , एसडीएम कार्यालय , अपर कलेक्टर कार्यालय , पुलिस अधीक्षक कार्यालय , डीईओ कार्यालय , बीईओ कार्यालय ,बीडीओ और जनपद कार्यालय, मंडी निर्वाचन, पंचायत चुनाव, विधान सभा. और लोक सभा चुनाव मे कार्यालय के कार्य किये शाला परिवार की ओर से प्राचार्य ने अपने सम्बोधन मे उन्हें स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामनाये व्यक्त किये
संजय गुप्ता सर को शुभकामना देते हुए एबीई ईओ अनिल केशरवानी , एपीसी समग्र शिक्षा राजू चंद्रवंशी , नरेंद्र सिंह ठाकुर, दीपक नेताम, नरेन्द्र सिंह राजपूत, रामशरण चंद्रवंशी, उमेश ठाकुर ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दिया है।