News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड पंडरिया का परिवार मिलन कार्यक्रम डोंगरिया (जलेश्वर महादेव )में सम्पन्न हुआ

कबीरधाम/ पंडरिया। 🚩 भारत माता की जय🚩
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिवार सम्मिलित हुए. कार्यक्रम के मुख्य वक्तता सहकार भारती छत्तीसगढ़ के प्रान्त अध्यक्ष श्री राधेश्याम चंद्रवंशी ने कहा जीवन में परिवार का बहुत ही महत्व है.हमारे भारत में सयुंक्त परिवार की व्यवस्था रही है. परिवार ही जीवन की वो सीढ़ी है जो व्यक्ति को समाज में व्यवस्थित जीवन जीना सिखाती है.परिवार जीवन मूल्य सिखाती है.एक साथ रहने से कठिन से कठिन कार्य को सरलता से किया जा सकता है.आज परिवार व्यवस्था एकल हो रही है जिससे लोग मानवीय मूल्यों को भूल रहे हैं.आधुनिक दौर में अपने संस्कार को भूल रहे हैं.हिन्दू जीवनशैली संस्कार युक्त है. सबका कल्याण की कामना करने वाला ही हिन्दू हैं. परिवार को संस्कारवान बनाने में माताओं की बड़ी भूमिका है .नारी युग-युग से वंदनीय है. नारी अबला नहीं सबला है.परिवार को एक रखने में माताओं की बड़ी भूमिका है.

Join WhatsApp

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुर्ग विभाग के सेवा प्रमुख श्री राधेश्याम पाली जी ने पुण्यश्लोक राजमाता देवी अहिल्या बाई जी जीवनी पर प्रकाश डाला.श्री पाली ने आगे कहा राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा लेकिन उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया. भगवान शिव पर अटूट श्रद्धा रखने वाली राजमाता अहिल्या बाई होल्कर ने राजकाज की बागडोर अपने हाथों में लिया और प्रजा के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्य किए हैं. आज भी 300साल बाद भी उनके कामों की झलक मिलती हैं.वे न्यायप्रिय थी.31मई 2025 को हम सब मिलकर पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्या बाई होल्कर जी की 300 वीं जयंती अवश्य मनाये. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड पंडरिया के कार्यवाह श्री होरीलाल गबेल ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी ने आजादी से पहले कठिन परिस्थितियों में संघ रूपी बीज को लगाया जो आज वट वृक्ष की तरह विशाल बन चुका है.संघ की स्थापना हिन्दू समाज को संगठित करके मातृभूमि की सेवा करने के लिए किया गया. संघ के स्वयंसेवक भारत माता के सेवा में निःस्वार्थ तत्पर रहते हैं. आये हुए परिवार जनों से कहा आपके घर के स्वयंसेवक जो समय राष्ट्र के लिए दे रहे हैं और अथक मेहनत कर रहे हैं उसका परिणाम समाज में दिखता है.श्री गबेल ने कहा संघ सबकी मंगल कामना करता है.सभी स्वयंसेवकों ने सपरिवार मेला परिसर में एक कदम का पौधा लगाया.कार्यक्रम में विभाग बौद्धिक प्रमुख राममुरारी यादव जी जिला व्यवस्था प्रमुख रामनाथ राजपूत जी,सहखंड कार्यवाह कमलेश जायसवाल जी बौद्धिक प्रमुख रामखिलावान साहू जी, प्रचार प्रमुख विक्की निर्मलकर,उपखंड कुंडा कार्यवाह नरेन्द्र चंद्रवंशी, उपखंड कुई कुकदूर के कार्यवाह चंद्रकिशोर प्रजापति,उपखंड सेवा प्रमुख खीराम चन्द्रवंशी, सह सेवा प्रमुख अजित मक्खड़, सम्पर्क प्रमखु दिनेश जायसवाल, ग्राम विकास प्रमुख सुशील चन्द्रवंशी,उपखंड किसान कार्य प्रमुख फागुराम चंद्राकर, संतोष जैन जी, तुषार चंद्रवंशी, मानस मिश्रा, तुलसी यादव,बड़ी संख्या में मातृशक्ति,बच्चे सम्मिलित हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button