रायपुर जिले के स्कूलों में नहीं पहुंचे पाठयपुस्तक सरकारी शिक्षा व्यवस्था से पालकों का उठ रहा है भरोसा
स्कूलों में पाठयपुस्तक नहीं पहुंचने से पढ़ाई प्रभावित कोई बताने वाला नहीं कि किताबें कब आएंगी
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 4 जुलाई 2025
रायपुर जिले के सरकारी स्कूलों में अभी तक पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति नहीं होने से जिले के हजारों छात्रों की प्रभावित हैं।
छत्तीसगढ़ में केबिनेट ने निर्णय लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में निर्णय लिया था कि इस वर्ष प्रदेश में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जाएगा।
शिक्षा की गुणवत्ता और अभियान किस तरह से चल रही है वह सर्व विदित है। राजधानी रायपुर से लगे स्कूलों में अभी तक पाठ्य पुस्तकों को नहीं पहुंचाया गया ,इक्का दुक्का विषय की ही किताबों के पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है। शहर से लगे माना, डूंडा, सेज बहार, मुजगहन, सड्डू , जोरा ,सेरीखेड़ी में सहित लगभग जिले भर में यही हाल है ।सभी विषयों की पुस्तक कब आएगा इसका इंतजार छात्र और पालक दोनों कर रहे हैं।
सरकार और शिक्षा विभाग चाहे जो तर्क दे सच्चाई यही है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य अंधकार में है।