शिक्षा विभाग में भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की सूची वायरल गोपनीयता किसने भंग की बड़ा सवाल ! क्या यही सूची जारी होगी ?

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 25 सितंबर 2025
छत्तीसगढ़ में शिक्षा मंत्री बनने के बाद विभाग में भारी संख्या में व्याख्याता शिक्षक एवं प्रधान पाठकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए पदस्थ किया गया है ।जिसकी सूची आधिकारिक तौर पर जारी होने से पहले ही वायरल हो गई है।
[25/09, 21:20] Narendra Singh: मंत्री बनने के बाद गजेंद्र यादव के कार्यकाल का यह पहला प्रशासनिक फेरबदल होगा ।




सूची जारी होने के पहले ही सोशल मीडिया में प्रसारित ·
ये जो सूची सोशल मीडिया में घूम रही है उसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि यह अनुमोदन के लिए विभाग द्वारा बनाया गया प्रस्ताव है जिस पर इनिशियल साइन किए गए हैं। इस तरह की सूची बाहर आने से विभाग की गोपनीयता का स्तर पता चलता है।
ये अंतिम सूची नहीं अनुमोदन की नस्ती है –
सोशल मीडिया में शिक्षा विभाग की प्रतिनियुक्ति सूची जारी होने के पहले ही उच्च कार्यालय से ही फोन पर स्क्रीन शॉट लेकर वाइरल की गई है । जो कि विभाग की गोपनीय प्रकिया का घोर उल्लंघन है और इसके लिए जांच करके दोषियों पर कार्यवाही होनी ही चाहिए।