आधी रात वर्दी का रौब , नायब तहसीलदार और टी. आई. के बीच विवाद में टी. आई. लाइन हाजिर
बिलासपुर में पुलिस ने रात में बाइक पर जा रहे बस्तर में पदस्थ नायब तहसीलदार और उसके इंजीनियर भाई के साथ बदसलूकी किया था। पुलिस के इस गैर कानूनी कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ ने पुलिस के खिलाफ ज्ञापन देकर आईजी बिलासपुर रेंज से कार्यवाही करने हेतु आवेदन किया था । घटना का विवरण इस प्रकार है कि 16 नवंबर की रात को बस्तर जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा अपनी मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद बिलासपुर पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन से वह बाइक पर अपने भाई और पिताजी के साथ घर जा रहे थे, तभी सरकंडा के अशोकनगर के पास पुलिस की गस्त टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तब पुष्पेंद्र ने कुछ दूरी में जाकर गाड़ी अपनी गाड़ी रोकी ,जिससे पुलिसकर्मी नाराज हो गए और उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी । नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा ने इस पर आपत्ति किया और अपना परिचय नायब तहसीलदार के रूप में दिया ।इसके बाद भी पुलिस कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें अपराधी की तरह पड़कर थाने ले गए। बाद में थाने में पदस्थ प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग ने थाने में नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उसके भाई के साथ बदतमीजी पूर्वक बात की और उनके साथ गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार भी किया। बाद में इस घटना की जानकारी कलेक्टर बिलासपुर को भी दी गई । नायब तहसीलदार ने इस घटना की जानकारी अपने संगठन को भी दिया ।कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के तरफ से बयान जारी करके कहा गया है कि तहसीलदार के साथ में हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में मंगलवार को छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ कलेक्टर से मुलाकात करके मामले के निष्पक्ष जांच की मांग करेगा । सवाल यह उठता है कि पुलिस का यह रवैया अगर एक राजस्व सेवा के अधिकारी के साथ इस तरह से हो सकता है तो आम नागरिकों के साथ पुलिस का बर्ताव किस तरह से होता होगा।
इस पूरी घटना पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर तोप सिंह नवरंग को लाइन अटैच कर दिया गया है ।साथ ही ए .एस.पी. ने जांच भी प्रारंभ कर दी है ।
कनिष्ठ प्रशासनिक संघ के अध्यक्ष नीलमणि दुबे ने विज्ञप्ति कर बताया है कि तहसीलदार और नायाब तहसीलदार प्रशासनिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ है ।नायब तहसीलदार के साथ पुलिस का इस प्रकार व्यवहार उनकी गरिमा पर प्रहार है। इस घटना के विरोध में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारी दिनांक 21.11.24 को 1 दिन के अवकाश लेकर नायब तहसीलदार के साथ हुए दुर्व्यवहार का विरोध करेगा। ताजा खबर है कि दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है जिससे प्रशासन और पुलिस की समाज में बदनाम हो रही छवि पर लगे डेंट को रोका जा सके ।