मंत्रालय घेराव में ईमानदारी से भाग लेकर शिक्षकीय एकता का करें प्रदर्शन सरकार को आज नहीं तो कल बदलना पड़ेगा निर्णय ये लड़ाई आज कल और भविष्य की है – नरेंद्र सिंह ठाकुर

रायपर प्रवक्ता.कॉम 28 मई 2025
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की तरफ से आज के आंदोलन का समर्थन करने के बाद प्रदेश भर से शिक्षक संघ के अनुशासित सदस्य एवं पदाधिकारी मंत्रालय घेराव के लिए राजधानी को तरफ निकल पड़े हैं
आज के इस आंदोलन को शिक्षकों और कर्मचारी हितों के लिए आवश्यक बताते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायपुर संभाग के संभागीय प्रभारी ओंकार प्रसाद वर्मा ने भी अपील जारी किया है , मुंगेली वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मार्गदर्शक आकाश सिंह परिहार, अजय सोनी, शैलेन्द्र जायसवाल, एवं अध्यक्ष अत्री प्रताप सिंह ,कबीरधाम के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम शरण चंद्र वंशी , उमेश सिंह , संजय ध्रुव , दीपक नेताम ,राजेश पांडे य , रघुनंदन गुप्ता , सुरेश चंद्र वंशी मोहन सिंह राजपूत ,मनीराम ध्रुव ,कली राम चंद्राकर, गुरदीप सिंह मक्कड़ , नरेंद्र सिंह राजपूत ,कन्हैया लाल भास्कर, खैरागढ़ से कमलेश्वर सिंह राजपूत , गुंडई छुई खदान से संजय सिंह , बिलासपुर से नीरज सिंह , जांजगीर चांपा से सुशील शर्मा , अरविंद गौतम, कोरबा से सत्येंद्र साहू , मनीष यादव समस्त शिक्षक साथियों से आंदोलन में शामिल होने की अपील किया है।

28 मई 2025 दिन बुधवार को एक बार पुनः इतिहास लिखने जा रहा है। प्रदेश के समस्त शिक्षक संगठन अपनी एकता की मिसाल देते हुए सरकार के अत्याचार और तानाशाही रवैया के विरुद्ध प्रतिकार में मंत्रालय घेराव का निर्णय लिए हैं।
साथियों हम सबको मिलकर ये दिखा देना है कि जब-जब सरकार ऐसे दमनकारी नीति अपनाएगी हम शिक्षकगण मिलकर उनका जवाब देंगे और उसका प्रतिकार भी करते करेंगे।

हजारों विद्यालयों और शिक्षकों का अतिशेष चिन्हांकन करना,पदोन्नति क्रमोन्नति और पुरानी पेंशन के साथ नियुक्ति तिथि से लाभ के प्रकरण आदि पर सरकार मौन है। साथ ही नई भर्ती प्रक्रिया रोकने और अपनी प्रशासनिक खामियों को छुपाने के लिए आज जबरदस्ती युक्तियुक्तकरण की नीतियों को तोड़ मरोड़कर लागू किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था निःसंदेह बदहाल होगी।साथियों हमारे आज के लिए, आने वाले कल के लिए न केवल अपने लिए बल्कि हम जिस समाज और परिवेश से आते हैं वहां के बच्चों और पालकों को शोषण से बचाने के लिए आज हमें पुनः लड़ना होगा।
हमें गर्व है कि हम सब एक होकर लड़ रहे हैं और इतिहास गवाह है जब-जब शिक्षको ने एक होकर लड़ा है तब-तब राज सिंहासन डोला है और हमें सफलता मिली है। हमारी ये लड़ाई वर्तमान और भविष्य दोनों का सरंक्षण करेगी। हमारी ये लड़ाई हमारे भविष्य की दिशा तय करेगी। अतः आप सबसे करबद्ध निवेदन है कि फिर से हमारी एकता को ललकारा गया है हम सब 28 मई को नया रायपुर हड़ताल स्थल पहुंच कर मंत्रालय घेराव में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर 28 मई के मंत्रालय घेराव को सफल बनाए।