EducationNewsTop Newsछत्तीसगढ़
Trending

मध्यप्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति डॉ. संजय तिवारी को छत्तीसगढ़ में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का कुलपति नियुक्त किया

Join WhatsApp

 रायपुर प्रवक्ता. कॉम 31 मार्च 2025
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रमेन डेका ने डॉ. संजय तिवारी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का कुलपति नियुक्त किया है। वर्तमान समय में तिवारी, मध्यप्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति है।
डॉ. तिवारी का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी। उनकी नियुक्ति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।

इससे पहले वे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी प्रबंधन अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष रहे

मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल का कुलपति बनने से पहले वे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी प्रबंधन अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष रहे है। प्रो. संजय तिवारी का जन्म 1963 में जबलपुर में हुआ। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से स्नातक से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई की। भोज मुक्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में एमएससी की डिग्री ली। इलेक्ट्रानिक्स और फोटोनिक्स के क्षेत्र में सक्रिय शिक्षक और शोधकर्ता के रूप में कैंब्रिज विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैद्धांतिक भौतिकी के अंतरराष्ट्रीय केंद्र (इटली) समेत विश्व के अन्य विश्वविद्यालयों में आगंतुक विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे चुके हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button