NewsBreaking NewsPolicy newsछत्तीसगढ़जरा हटके
Trending

छत्तीसगढ़ सरकार आखिर सनी लियोनी को क्यों दे रही है, महतारी वंदन योजना का लाभ

सनी का योजना पंजीयन क्रमांक MVV 006535575 है, इस पंजीयन क्रमांक से सनी लियोनी मार्च 2024 से 12.12.24 तक योजना का लाभ लिया गया है, योजना में फर्जीवाड़ा उजागर

रायपुर दिनांक 22.12.24 प्रवक्ता .कॉम

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना” महतारी वंदन ” के क्रियान्वयन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से हो रहा है, महतारी वंदन की राशि का बंदरबांट।
छत्तीसगढ़ में बी. जे .पी. की महतारी वंदन के जिस योजना को सरकार बनाने के लिए की फेक्टर माना गया था।उसी महतारी वंदन योजना केक्रियान्वयन में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है ।

छत्तीसगढ़ के इस गांव की निवासी हैं सनी लियोनी–
छत्तीसगढ़ के तालुर गांव , जिला बस्तर के आंगनबाड़ी परियोजना सेक्टर बस्तर से सनी लियोनी, निवासी तालुर पति का नाम जानी सिंन्स के द्वारा महतारी वंदन योजना के लिए पंजीयन किया गया। नीचे उनका महतारी वंदन दस्तावेज है।


उनका पंजीयन क्रमांक MVV 006535575 है।
इस पंजीयन क्रमांक से सनी लियोनी ने मार्च 2024 से 12.12.24 तक योजना का लाभ लिया गया है।
इस महत्वपूर्ण योजना में किस तरह से फर्जीवाड़ा व किया गया वह सोशल मीडिया में आज ट्रेंड हो रहा है।
प्रशासन ने सनी लियोनी का महतारी वंदन अकाउंट फ्रीज कर दिया है·
इस प्रकरण के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर सनी लियोनी के नाम पर संचालित इस फर्जी महतारी वंदन खाते के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
आज सोशल मीडिया में चल रहे वायरल मेसेज के आधार पर पता चला है कि एक्ट्रेस के नाम पर तालुर गांव के एक युवक ने फर्जी आवेदन किया जिसको वेरिफाई भी कर दिया गया, सबसे बड़ा प्रश्नवाचन चिन्ह आवेदन को सत्यापित करने वाले पंचायत और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर उठ रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमति जोशी की दस्तावेज के आधार पर वीरेंद्र जोशी नाम के आरोपी ने यह आवेदन पत्र एडमिट किया था।

क्या छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों का होगा दोबारा सत्यापन–
जिसके ऊपर अपराध भी दर्ज कर लिया गया है।
राशि की वापसी भी हो गई है।इन सबके बावजूद इस महत्वपूर्ण योजना के लाभार्थियों के दोबारा से पात्रता जांचने की मांग भी फिर से उठने लगे हैं। इस समय प्रदेश में 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या अभी भी कितने बॉलीवुड एक्ट्रेस और हैं जिनके नाम पर योजना का लाभ फर्जी तरीके से लिया जा रहा है। क्या सरकार फिर से योजना के लाभर्थियों की दोबारा से स्क्रीनिंग करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button