
रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 29 जनवरी 2025
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने जिले के समस्त बीईओ ,बीआरसी, प्राचार्यों की बैठक दिनांक 30 जनवरी को बुलाई है।

वित्तीय वर्ष 2025 के आयकर कटौती के विषय में भी चर्चा होगी–
बैठक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आयकर कटौती से संबंधित सेमिनार के बाद के बाद स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक के सभा गृह फाफाडीह में यह बैठक दोपहर 12 से होगी
बैठक के लिए निर्धारित एजेंडा –
परीक्षा पे चर्चा , समस्त अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश लेखा पोर्टल में प्रविष्ट करने , स्कूलों को शासन से प्राप्त आबंटन के नियमानुसार व्यय किए जाने , विद्यालयों के लंबित विद्युत देयकों के संबंध में , चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों को आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के द्वारा बिंदुवार प्रपत्र में प्रस्तुत करने ,स्कूलों में नल जल योजना के अंतर्गत योजना की जानकारी , प्रार्थना शेड , स्कूलों में अहाता निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण के प्राक्कलन, पेंशन प्रकरण के निराकरण, पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण स्कूलों के मान्यता एवं फीस से संबंधित विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी।