EducationNewsछत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त बीईओ बीआरसी एवं प्राचार्यों की बुलाई बैठक शिक्षा गुणवत्ता ऑनलाइन अवकाश स्कूलों को प्राप्त आबंटन राशि के व्यय संबंधी एजेंडे पर होगी चर्चा

रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 29 जनवरी 2025
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने जिले के समस्त बीईओ ,बीआरसी, प्राचार्यों की बैठक दिनांक 30 जनवरी को बुलाई है।

Join WhatsApp

वित्तीय वर्ष 2025 के आयकर कटौती के विषय में भी चर्चा होगी
बैठक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आयकर कटौती से संबंधित सेमिनार के बाद के बाद स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक के सभा गृह फाफाडीह में यह बैठक दोपहर 12 से होगी
बैठक के लिए निर्धारित एजेंडा –
परीक्षा पे चर्चा , समस्त अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश लेखा पोर्टल में प्रविष्ट करने , स्कूलों को शासन से प्राप्त आबंटन के नियमानुसार व्यय किए जाने , विद्यालयों के लंबित विद्युत देयकों के संबंध में , चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों को आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के द्वारा बिंदुवार प्रपत्र में प्रस्तुत करने ,स्कूलों में नल जल योजना के अंतर्गत योजना की जानकारी , प्रार्थना शेड , स्कूलों में अहाता निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण के प्राक्कलन, पेंशन प्रकरण के निराकरण, पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण स्कूलों के मान्यता एवं फीस से संबंधित विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button