News

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुवात , छत्तीसगढ़ नगरपालिका संशोधन अध्यादेश भी आएगा

वित्तीय वर्ष 2024 25 के द्वितीय अनुपूरक बजट अनुमान का उपस्थापन वित्त मंत्री ओ .पी .चौधरी के द्वारा किया जाएगा

प्रवक्ता .कॉम दिनांक 16.12.24
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत हो रही है। 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में आज सर्वप्रथम स्व. गोपाल व्यास पूर्व राज्यसभा सांसद एवं अभिभाजित मध्य प्रदेश के विधानसभा सदस्य नंदाराम सोरी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी।
आज प्रश्न काल में प्रश्न पूछने के बाद, अरुण साव, उप मुख्यमंत्री के द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 213 की अपेक्षा अनुसार आज छत्तीसगढ़ नगरपालिका संशोधन अध्यादेश सदन में प्रस्तुत करेंगे जिनमें
(1) छत्तीसगढ़ नगर पालिका( संशोधन) अध्यादेश 2024 एक
(2 ) छत्तीसगढ़ नगर पालिका नियम संशोधन अध्यादेश क्रमांक 2 , 2024 दिनांक 30 अक्टूबर 2024 रखेंगे।
(3) छत्तीसगढ़ नगर पालिका संशोधन अध्यादेश 2024 क्रमांक 4 सन 2024 दिनांक 3 दिसंबर 2024।
(4) छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम संशोधन अध्यादेश 2024 क्रमांक 5 सन 2024 दिनांक 3 दिसंबर 2024 पटल पर रखेंगे

इसी प्रकार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अधिनियम 1995 (क्रमांक 24 सन 1995 )की धारा 14 की अपेक्षा अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का 18 वाँ वार्षिक प्रतिवेदन सदन पर रखेंगे । केदार कश्यप सहकारिता मंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारी समिति अधिनियम 1960 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित का अंकेक्षण प्रतिवेदन वित्तीय वर्ष 2023– 24 तथा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित का अंकेक्षण टिप एवं वित्तीय पत्रक वर्ष 2023–24 पटल पर रखेंगे।
अजय चंद्राकर एवं भावना वोहरा तथा श्रीमती अंबिका मरकाम के द्वारा प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में अनियमितता किए जाने की ओर उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी का ध्यान आकर्षण किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत प्रदेश में
बारदाना खरीदी में अनियमित किए जाने की ओर खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
आज की कार्यवाही में वित्तीय वर्ष 2024 25 के द्वितीय अनुपूरक बजट अनुमान का उपस्थापन वित्त मंत्री ओ. पी .चौधरी के द्वारा किया जाएगा।

Join WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button