त्रि स्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की सूची अनुमोदन के लिए पार्टी हाईकमान को भेजी गई ,आज शाम या देर रात जारी हो सकती है लिस्ट
महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा निकाय चुनावों में पार्टी बड़ी जीत जीत दर्ज करेगी
रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 25.जनवरी 2055
छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है।
डूमर तराई स्थित पार्टी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में हुई मैराथन बैठक के बाद मंडल समिति ,जिला समिति से प्राप्त विभिन्न नामों पर गहन मंथन करके नामों को अंतिम रूप दिया गया है। प्रदेश चयन समिति ने नाम फाइनल कर लिया है।

बी जे पी के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि इस बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सभी संभाग के प्रभारी उपस्थित थे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि मंडल समिति ,जिला समितिऔर संभागीय समिति से आए हुए सभी नामों पर चर्चा की गई और योग्य प्रत्याशी को पार्टी चुनाव में उतारने जा रही है।
बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारी–
बैठक में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश प्रभारी उपस्थित रहे·
इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय,बी जे पी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ,प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, महामंत्री संजय श्रीवास्तव ,उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, ओ पी चौधरी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम , सांसद संतोष पाण्डेय, रामजी भारती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में बी जे पी घोषणा पत्र समिति की बैठक भी हुई·
निकाय चुनावों के लिए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित घोषणा पत्र समिति की बैठक में निकाय निर्वाचन में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की तरफ से घोषणा पत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल करने के लिए समिति में चर्चा हुई।
अमर अगवाल ने कहा है कि बी जे पी का यह घोषणा पत्र निकायों के समग्र विकास के लिए समर्पित होगा। हमारी घोषणा पत्र शहरों के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखकर बनेगी।
इस बैठक में समिति के सह संयोजक विधायक सुनील सोनी, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, नीलकंठ टेकाम , पंकज झा और अन्य उपस्थित थे।