छत्तीसगढ़ में शीत कालीन अवकाश की टाइमिंग में परिवर्तन की मांग उठी, मध्यप्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के पैटर्न में बदलाव

प्रवक्ता.कॉम 25.12.24
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में इस समय शीतकालीन अवकाश चल रहा है । शिक्षक एवं छात्र दोनों ही छुटियां मना रहे हैं।
यहां के स्कूलों में 23.12.24 से 28.12.24 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा उसके बाद 29 दिसंबर से स्कूल लगेंगे।
अवकाश का यह पैटर्न कई सालों से चल रहा है , जिसमें अब बदलाव की मांग उठ रही है। शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि शीत कालीन अवकाश के मौजूदा चल रहे पद्धति को अब बदल दिया जाए।
यह अवकाश दिसंबर 31 दिसंबर से 4 या 5 जनवरी तक दिया जाना चाय क्योंकि दिसंबर के अंतिम दिनों में नव वर्ष की छुटियां मनाते हैं।
मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 24 से 4जनवरी 2025 तक

कई सालों के बाद मध्यप्रदेश में इस साल शीत कालीन अवकाश के समय में बदलाव कर दिया गया है।
इस बार पुराने पैटर्न पर जो अवकाश 23 दिसंबर से होता था उसे परिवर्तित किया गया है।
जिसका मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ , राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों ने स्वागत करते हुए इसे अच्छा कदम बताया है। इस तरह से अवकाश दिए जाने पर पहले शिक्षकों और छात्रों को नए साल पर अतिरिक्त अवकाश लेना पड़ता था जिसकी जरूरत अब नहीं पड़ेगी।